Monday, April 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 'यूपी की शहजादी खान को दे दी गई UAE में फांसी', मौत की मिली थी सजा; हाईकोर्ट में सरकार ने दी जानकारी

'यूपी की शहजादी खान को दे दी गई UAE में फांसी', मौत की मिली थी सजा; हाईकोर्ट में सरकार ने दी जानकारी

दिल्ली हाईकोर्ट को मामले की सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से जानकारी दी गई कि शहजादी खान को यूएई में फांसी दे दी गई है और 5 मार्च को उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Mar 03, 2025 19:10 IST, Updated : Mar 03, 2025 19:27 IST
शहजादी खान
Image Source : FILE PHOTO शहजादी खान और उसके माता-पिता

यूपी की महिला शहजादी खान को यूएई में फांसी की सजा पर मुहर लग गई है। दिल्ली हाईकोर्ट को मामले की सुनवाई के दौरान खुद विदेश मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है। विदेश मंत्रालय ने कोर्ट को बताया कि शहजादी खान को विगत 15 फरवरी को फांसी दे दी गई थी। केंद्र सरकार ने कोर्ट में दाखिल अपने जवाब में कहा कि अब यूपी की शहजादी खान का अंतिम संस्कार 5 मार्च को होना है। बता दें कि शहजादी खान अबूधाबी में 4 माह के शिशु की कथित हत्या के मामले में मौत की सजा का सामना कर रही थीं।

विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

विदेश मंत्रालय ने दिल्ली हाईकोर्ट को जवाब देते हुए बताया कि यूएई में भारतीय दूतावास को 28 फरवरी को जानकारी दी गई कि शहजादी की मौत की सजा यूएई के कानूनों और नियमों के मुताबिक को दी गई है। इस पर जस्टिस सचिन दत्ता ने इस घटनाक्रम को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया। कोर्ट में एएसजी जनरल चेतन शर्मा ने बताया कि अब यह मामला खत्म हो चुका है। शहजादी को 15 फरवरी को फांसी दे दी गई थी, उनके सुपुर्द-ए-खाक की प्रक्रिया 5 मार्च को होगी।

पिता ने मांगा था जवाब

जानकारी दे दें कि 33 वर्षीय शहजादी खान के पिता शब्बीर खान ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपनी बेटी के हालात की जानकारी मांगी थी। उनका कहना था कि उन्हें कोई स्पष्ट सूचना नहीं मिला रही और विदेश मंत्रालय से भी कोई ठोस जवाब नहीं मिल रहा। इसके बाद कोर्ट ने विदेश मंत्रालय को नोटिस जारी कर तलब किया था।

किस मामले में थीं शहजादी बंद

जानकारी दे दें कि 10 फरवरी 2023 को अबू धाबी पुलिस ने शहजादी को जेल में डाला था और उन्हें 31 जुलाई 2023 को मौत की सजा सुनाई गई। शहजादी अल वथबा जेल में बंद थी। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील ने बताया था कि 14 फरवरी को शहजादी ने जेल से फोन किया था और बताया था था कि उसे 1-2 दिन में फांसी की सजा दी जा सकती है, यह मेरी आखिरी कॉल हो सकती है। इसके बाद से शहजादी की कोई जानकारी परिवार को नहीं मिली थी।

ये भी पढ़ें:

राम मंदिर पर आतंकी साया! गुजरात व हरियाणा एटीएस की गिरफ्त में संदिग्ध आतंकी का खुलासा

रणवीर अल्लाहबादिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, इस एक शर्त पर मिली शो ऑन एयर करने की छूट

 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement