Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Yasin Malik News: यासीन मलिक की सजा के फैसले पर पाकिस्तान का छलका दर्द, जानिए किसने क्या कहा?

Yasin Malik News: यासीन मलिक की सजा के फैसले पर पाकिस्तान का छलका दर्द, जानिए किसने क्या कहा?

Yasin Malik News: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान, क्रिकेटर शाहीद अफरीदी समेत कई लोग मलिक के समर्थन में ट्वीट किए हैं।

Edited by: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated : May 25, 2022 19:53 IST
Yasin Malik - India TV Hindi
Image Source : PTI Yasin Malik 

Highlights

  • यासीन मलिक को कोर्ट ने सुनाई उम्र कैद की सजा
  • यासीन मलिक को लेकर पाकिस्तान का छलका दर्द
  • राजनेताओं से लेकर क्रिक्रेटर तक ने दी है प्रतिक्रिया

Yasin Malik News: टेरर फंडिंग मामले में दोषी पाए गए यासीन मलिक को पटियाला हाउस कोर्ट ने बुधवार शाम को उम्रकैद की सजा सुनाई। इसके अलावा आतंकी यासीन मलिक पर 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। हालांकि, मलिक को सजा हिंदुस्तान में हुई, लेकिन उसकी सजा का दर्द पाकिस्तान में बैठे कुछ हुक्मरानों और सिलेब्रिटीज को जरूर हुआ है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान, क्रिकेटर शाहीद अफरीदी समेत कई लोग मलिक के समर्थन में ट्वीट किए हैं। 

दिल्ली की एनआईए कोर्ट ने यासीन मलिक को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की थी। यासीन मलिक की सजा सुनाए जाने से पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दुनिया भर के देशों से अपील कर डाली थी कि वो मोदी सरकार के इस कदम का विरोध करें। वहीं, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी यासीन मलिक को दोषी ठहराए जाने को लेकर भारत की आलोचना की है।

यासीन मलिक को लेकर क्या बोले पाकिस्तान के हुक्मरान?

यासीन मलिक को सजा दिए जाने से पहले पाकिस्तान की सभी राजनीतिक पार्टियों में हलचल देखने को मिली थी और वो सभी मलिक के समर्थन में बोल रही रही है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मलिक के समर्थन में एक ट्वीट में कहा, 'दुनिया को भारत के जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक कैदियों के साथ भारत सरकार के दुर्व्यवहार पर ध्यान देना चाहिए। प्रमुख कश्मीरी नेता यासीन मलिक को फर्जी आतंकवाद के आरोपों में दोषी ठहराना भारत में मानवाधिकार के हनन की आलोचना करने वाली आवाजों को चुप कराने का निरर्थक प्रयास है। मोदी सरकार को इसके लिए दोषी ठहराया जाना चाहिए।"

इस प्रकार पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी यासीन मलिक को लेकर एक ट्वीट किया। इमरान खान ने ट्वीट करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा। इमरान ने ट्वीट किया, "मैं कश्मीरी नेता यासीन मलिक के खिलाफ मोदी सरकार की फासीवादी नीति की कड़ी निंदा करता हूं। इसमें यासीन को अवैध रूप से जेल में रखने से लेकर फर्जी आरोपों में उन्हें सजा देना शामिल है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भारत अधिकृत कश्मीर में हिंदुत्व फासीवादी मोदी सरकार के राज्य पोषित आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।"

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा है कि भारत ने यासीन मलिक को झूठे आरोपों में फंसाया है। भुट्टो ने ट्वीट किया, "मैं मनगढ़ंत आरोपों में यासीन मलिक को भारतीय अदालत द्वारा गलत तरीके से दोषी ठहराए जाने की कड़ी निंदा करता हूं। यासीन मलिक भारत अधिकृत जम्मू-कश्मीर के हुर्रियत नेताओं के बीच प्रमुख आवाज हैं। दशकों से भारत द्वारा उनका उत्पीड़न किया जा रहा है और उनके दृढ़ संकल्प को इस तरह से नहीं हिलाया जा सकता।"

यासीन मलिक के समर्थन में उतरे क्रिकेटर शाहिद अफरीदी 

पाकिस्तान के क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भी मलिक को दोषी ठहराए जाने पर भारत सरकार को घेरा। अफरीदी ने कहा है कि भारत में मानवाधिकार के लिए बोलने वाली आवाजों को चुप किया जा रहा है। उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा, "मानवाधिकार हनन के खिलाफ बोलने वालों को चुप कराने के भारत के निरंतर प्रयास निरर्थक हैं। यासीन मलिक के खिलाफ मनगढ़ंत आरोप कश्मीर की आजादी के संघर्ष को रोक नहीं पाएंगे। संयुक्त राष्ट्र से आग्रह है कि वो कश्मीर के नेताओं के खिलाफ अनुचित और अवैध कार्रवाई पर ध्यान दे।"

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की सांसद नाज बलोच ने अपने एक ट्वीट में लिखा, "संयुक्त राष्ट्र को फासीवादी मोदी सरकार के द्वारा मानवाधिकारों के घोर उल्लंघन पर तत्काल संज्ञान लेना चाहिए। कश्मीर के वीर सपूत यासीन मलिक को झूठे आरोप में सजा देना मानवता के खिलाफ अपराध है। आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए उनका शांतिपूर्ण संघर्ष प्रेरणादायी है।'

इमरान खान सरकार में सूचना मंत्री रहे चौधरी फवाद हुसैन ने मलिक को अपना हीरो बताते हुए ट्वीट किया था, "पीटीआई यासीन मलिक की सजा की कड़ी निंदा करती है।" पाकिस्तान के लोग हर स्वतंत्रता सेनानी के साथ खड़े हैं और यासीन मलिक हमेशा हमारे हीरो रहेंगे।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement