Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

कांग्रेस ने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने पर कभी जोर नहीं दिया: पी चिदंबरम

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: October 22, 2018 20:22 IST
2019 Lok Sabha elections: Rahul Gandhi not declared PM candidate by Congress, says Chidambaram- India TV Hindi
2019 Lok Sabha elections: Rahul Gandhi not declared PM candidate by Congress, says Chidambaram

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस ने कभी ‘‘आधिकारिक’’ रूप से यह नहीं कहा कि विपक्षी गठबंधन अगर अगली सरकार बनाता है तो राहुल गांधी को प्रधानमंत्री होना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस का ध्यान भाजपा की सरकार को गिराना और ‘‘प्रगतिशील’’ विकल्प को लाना है। चिदंबरम ने कहा कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों में विपक्षी गठबंधन के जीतने पर प्रधानमंत्री कौन होगा, इसका फैसला उसके घटक करेंगे।

उन्होंने एक निजी टीवी चैनल को बताया, ‘‘कांग्रेस पार्टी ने आधिकारिक तौर पर नहीं कहा कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के तौर पर स्थापित किया जाए। जब एक या दो लोग इस बारे में बोलते हैं तो एआईसीसी नेतृत्व उनसे इन मुद्दों पर चर्चा नहीं करने को कहता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री पद हमारे लिये कोई मुद्दा नहीं है।’’

पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि कांग्रेस का मुख्य ध्यान भाजपा सरकार को हटाना और उसकी जगह प्रगतिशील विकल्प देना है।उन्होंने कहा, ‘‘हम ऐसी सरकार चाहते हैं जो इंसानी स्वतंत्रता न छीने, ऐसी सरकार जो नागरिकों को न धमकाए, ऐसी सरकार जो व्यापारियों और उद्यमियों पर कर आतंकवाद न थोपे।’’ महिलाओं और बच्चों की स्वतंत्रता ऐसी सरकार का प्रमुख चरित्र होना चाहिए, जो यह सुनिश्चित करे कि किसानों की आजीविका न छीनी जाए। उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारी मंशा है। कांग्रेस पार्टी ने यह कभी नहीं कहा कि प्रधानमंत्री पार्टी से हो। राहुल गांधी ने कभी ऐसा नहीं कहा। एक गठबंधन आकार लेना चाहिए, उसे जीतना चाहिए और गठबंधन के घटक तय करेंगे कि प्रधानमंत्री कौन होगा।’’

यह भी देखें

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement