Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. अरुण जेटली पर चिदंबरम का पलटवार, कहा-'जेहादियों-माओवादियों को राहुल की सहानुभूति का आरोप हास्यास्पद'

अरुण जेटली पर चिदंबरम का पलटवार, कहा-'जेहादियों-माओवादियों को राहुल की सहानुभूति का आरोप हास्यास्पद'

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने आज कहा कि यह आरोप बेतुका और हास्यास्पद है कि ‘जेहादियों और माओवादियों को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की सहानुभूति हासिल है।’

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Jun 23, 2018 04:25 pm IST, Updated : Jun 23, 2018 04:25 pm IST
P Chidambaram- India TV Hindi
P Chidambaram

नयी दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने आज कहा कि यह आरोप बेतुका और हास्यास्पद है कि ‘जेहादियों और माओवादियों को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की सहानुभूति हासिल है।’ उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने जेहादियों और माओवादियों के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ी है। चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, ‘‘इस प्रकार का आरोप बेतुका और हास्यास्पद है कि जेहादियों और माओवादियों को राहुल गांधी की सहानुभूति हासिल है। कांग्रेस ने दोनों समूहों का दृढ़तापूर्वक विरोध किया है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘इस बात को कौन भूल सकता है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने माओवादी हिंसा में लगभग अपना पूरा नेतृत्व खो दिया था?’’ पूर्व गृह मंत्री ने कहा कि संप्रग सरकार जम्मू-कश्मीर में जेहादियों से लड़ी और हिंसा की घटनाओं को काफी हद तक कम कर दिया। गौरतलब है कि कल भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि उनके नेतृत्व में कांग्रेस ने अपनी राजनीति आतंकवादियों के अनुरूप बना ली है। 

भाजपा ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद के कथित बयान का हवाला दिया जिसमें उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में सेना के अभियान में आतंकवादियों से ज्यादा आम नागरिक मारे गए हैं। आपको बता दें कि कल वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अलगाववादी और माओवादी ताकतों के प्रति कांग्रेस की सहानुभूति को लेकर करारा हमला किय था। अरुण जेटली ने अपने फेसबुक पोस्ट में मानवाधिकारों पर भी बड़े सवाल उठाए थे। (भाषा)

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Politics से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement