Monday, April 29, 2024
Advertisement

चिदंबरम पर बीजेपी का बड़ा हमला, अमित शाह का आरोप- परिवार के पास है तीन अरब डॉलर की अवैध संपत्ति

आयकर विभाग ने विदेश स्थित संपत्ति का खुलासा नहीं करने को लेकर 11 मई को चिदंबरम की पत्नी, बेटे कार्ति, पुत्रवधू श्रिनिधि और एक कंपनी के खिलाफ कालाधन अधिनियम के तहत आरोपपत्र दाखिल किया है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 13, 2018 20:24 IST
भाजपा अध्यक्ष अमित...- India TV Hindi
Image Source : PTI भाजपा अध्यक्ष अमित शाह।  

नयी दिल्ली: भाजपा ने रविवार को कहा कि कांग्रेस ने एक विशेष जांच टीम ( एसआईटी ) गठित करने के उच्चतम न्यायालय के आदेश पर काम नहीं किया था क्योंकि उसे अपने ही नेताओं को अभ्यारोपित करना पड़ जाता। केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के परिवार के सदस्यों के खिलाफ कालाधन कानून के तहत आरोपपत्र दाखिल होने के बाद आज कांग्रेस पर हमले तेज करते हुए यह कहा। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर अपनी पार्टी के राष्ट्रव्यापी हमले का नेतृत्व किया और चिदंबरम के परिवार के खिलाफ आयकर विभाग द्वारा दाखिल किए गए चार आरोपपत्रों का जिक्र किया। उन्होंने आरोप लगाया कि चिदंबरम परिवार के पास तीन अरब डॉलर की अवैध संपत्ति है। हालांकि , चिदंबरम ने इस दावे को खारिज करते हुए इसे भारत की सबसे धनी पार्टी के अध्यक्ष का सपना बताया। शाह ने ट्वीट किया , ‘‘ इससे जाहिर होता है कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के बावजूद सोनिया गांधी , पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह और तत्कालीन वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने अपने पैर पीछे खींच लिए थे। जबकि एसआईटी का गठन करना काला धन से लड़ने के लिए मोदी सरकार के शुरूआती फैसलों में एक था। ’’ 

चिदंबरम ने ट्वीट कर विदेश में रखे कालाधन वापस लाने का भाजपा से अनुरोध किया , जैसा कि उसने 2014 के लोक सभा चुनाव से पहले वादा किया था। उन्होंने कहा , ‘‘ भारत में सबसे धनी राजनीतिक पार्टी के अध्यक्ष अरबों डॉलर का सपना देख रहे हैं ! काला धन वापस लाइए और हर भारतीय के बैंक खाते में 15 लाख रूपया डालिए , जैसा कि आपने वादा किया था। ’’ भाजपा ने मुख्यमंत्रियों सहित देश भर के अपने नेताओं को विभिन्न मुद्दों पर कांग्रेस को निशाना बनाने का निर्देश दिया है और प्रतिद्वंद्वी पार्टी पर हमला बोलने के लिए दिल्ली में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को भी उतार दिया। सीतारमण ने चिदंबरम के परिवार के खिलाफ दाखिल किए गए आरोपपत्रों को ‘ कांग्रेस का नवाज शरीफ मोमेंट ’ जैसा बताया। उन्होंने विदेश स्थित संपत्ति का खुलासा नहीं करने को लेकर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पद धारण करने से अयोग्य ठहराने संबंधी पाक सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जिक्र करते हुए यह कहा। इस पर चिदंबरम ने ट्वीट कर तंज कसते हुए कहा, ‘‘दिल्ली में यह चर्चा है कि निर्मला सीतारमण को रक्षा मंत्री के पद से हटाया जाएगा और आयकर विभाग का वकील नियुक्त किया जाएगा। बार में स्वागत है।’’ 

गौरतलब है कि आयकर विभाग ने विदेश स्थित संपत्ति का खुलासा नहीं करने को लेकर 11 मई को चिदंबरम की पत्नी, बेटे कार्ति, पुत्रवधू श्रिनिधि और एक कंपनी के खिलाफ कालाधन अधिनियम के तहत आरोपपत्र दाखिल किया है। वहीं, सीतारमण ने यह भी कहा कि क्या कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता की संलिप्तता वाले मुद्दे की जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि सवालों के घेरे में रहे कुछ वित्तीय लेनदेन को लेकर जमानत पर चल रहे कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष को निश्चित रूप से टिप्पणी करनी चाहिए और समूची पार्टी तथा भारत के लोगों को बताना चाहिए कि क्या वह इसकी जांच करने जा रहे हैं। सीतारमण ने कहा कि मोदी सरकार काला धन पर कानून ले कर आई क्योंकि इसने देश विदेश में रखे कालाधन से लड़ने का लोकसभा चुनाव से पहले वादा किया था। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement