Saturday, January 10, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'खत्म हुई बाहुबलि की लॉट्री', द राजा साब के रिलीज होते ही फैन्स ने कर दी प्रभास की फजीहत, X पर फिल्म का बजाया बैंड

'खत्म हुई बाहुबलि की लॉट्री', द राजा साब के रिलीज होते ही फैन्स ने कर दी प्रभास की फजीहत, X पर फिल्म का बजाया बैंड

प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रिलीज होते ही लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है और कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया है। आइये जानते हैं क्या बोले लोग?

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Jan 09, 2026 04:08 pm IST, Updated : Jan 09, 2026 04:09 pm IST
The Raaja Saab- India TV Hindi
Image Source : IMAGE SOURCE-IMDB AND X@IARMANX द राजा साब

प्रभास और संजय दत्त स्टारर फिल्म 'द राजा साब' आज 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार था और डायरेक्टर मारुति दासारी की ये फिल्म खूब सुर्खियों में भी थी। लेकिन रिलीज होते ही फिल्म का रिव्यू भी सामने आने लगा है। एक्स पर लोगों ने फिल्म देखकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही कुछ लोगों ने जहां इसकी तारीफ की है तो वहीं कुछ लोग प्रभास को ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि प्रभास की बाहुबलि से लगी लॉट्री का स्टारडम फिल्म द राजा साब के साथ खत्म हो गया है। अब उनका करिज्मा काम नहीं आता। आइये विस्तार से समझते हैं इस फिल्म की कहानी और लोगों ने इसको क्या प्रतिक्रिया दी है। 

एक्स पर ट्रेंड हो रहे प्रभास

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास की फिल्म द राजा साब एक बड़े बजट की फिल्म रही है और इसे करीब 300 से 350 करोड़ रुपयों की लागत से बनाया गया है। मेकर्स को फिल्म से बड़ी उम्मीदें हैं और फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। हालांकि फिल्म रिलीज के साथ मिलीजुली प्रतिक्रिया हासिल कर रही है। कुछ लोगों ने फिल्म की तारीफ की है और प्रभास की एक्टिंग को भी खूब सराहा है। वहीं कुछ लोगों ने द राजा साब को एक कमजोर कहानी और सतही प्रजेंटेशन वाली फिल्म करार दिया है। प्रभास का नाम शुक्रवार सुबह से ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रहा है। अरमान नाम के एक यूजर ने प्रभास की ट्रोलिंग अदाज में एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि अब प्रभास की बाहुबलि से लगी लॉट्री द राजा साब फिल्म के साथ खत्म हो गई है। साथ ही बीरा नाम के एक अकाउंट ने कुछ लोगों का रिव्यू भी वीडियो में शेयर किया है जिन्होंने इसकी कहानी को काफी कमजोर बताकर औसत रिव्यू दिया है। 

कुछ लोगों ने की तारीफ

हालांकि कुछ लोगों ने प्रभास और संजय दत्त की एक्टिंग को दमदार बताते हुए काफी तारीफ भी की है। साथ ही निधि अग्रवाल ने भी फिल्म में ग्लैमर का तड़का लगाया है और इस बात के लिए दर्शक उनकी भी सराहना कर रहे हैं। संजय दत्त और जरीना बहाव के किरदारों ने भी काफी बज बनाया है और एक्टिंग की दम पर कहानी में अपनी छाप छोड़ी है। वहीं बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात की जाए तो अर्लि एस्टिमेट के मुताबिक सेकनिल्क ने बताया कि लगभग 14 करोड़ रुपयों की ओपनिंग कर सकती है। हालांकि ये आंकड़े बहुत शुरुआती और काफी हद तक एक्सपर्ट्स के अनुमान पर निर्भर करते हैं और शाम तक बदल भी सकते हैं। अब देखना होगा कि क्या प्रभास इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर डंका बजा सकते हैं। 

बाहुबलि के बाद कैसा रहा प्रभास का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन?

बाहुबलि फिल्म से पहले प्रभास की पहचान साउथ सिनेमा तक ही सीमित थी। हालांकि बाहुबलि से पहले प्रभास ने 'रेबेल', 'मिस्टर परफेक्ट', 'मिर्ची' जैसी हिट फिल्में दी थीं लेकिन इनका कलेक्शन 100 करोड़ रुपयों से कम का रहा था। लेकिन 2016 में रिलीज हुई फिल्म बाहुबलि ने उन्हें न केवल बॉक्स ऑफिस का किंग बनाया बल्कि पैन इंडिया स्टार का तमगा भी दिलाया। हालांकि बाहुबलि के बाद प्रभास की फिल्में फिर वैसा कमाल नहीं कर पाईं। बाहुबलि के बाद प्रभास की फिल्म 'साहो' में काम किया जो बॉक्स ऑफिस पर औसत रही। इस फिल्म का बजट 350 करोड़ था और इसने 232 करोड़ रुपयों की वर्ल्डवाइड कमाई थी। इसके बाद फिल्म 'राधे श्याम' बनाई जो फ्लॉप रही और फिर 'आदिपुरुष' ने उनकी काफी फजीहत भी कराई। साल 2023 में आई प्रभास की फिल्म 'सालार' ने उन्हें थोड़ी राहत दिलाई और ये फिल्म कमाई के मामले में औसतन रही। 2024 में रिलीज हुई फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' ने उनकी बॉक्स ऑफिस पर वापसी कराई और सुपरहिट दी। इस फिल्म ने 1052 करोड़ रुपयों की कमाई कर एक रिकॉर्ड बनाया और अब प्रभास की राजा साब सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। अब देखना होगा कि क्या प्रभास की खोई हुई बॉक्स ऑफिस चमक वापस आ सकती है या नहीं। 

ये भी पढ़ें- Jana Nayagan को UA सर्टिफिकेट मिलने के बाद क्या बच्चे देख सकते हैं थलापति विजय की ये फिल्म?

Jana Nayagan को मिला UA सर्टिफिकेट, मद्रास हाई कोर्ट ने विजय की फिल्म पर सुनाया बड़ा फैसला

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement