Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. बिहार उपचुनाव में RJD की जीत पर ममता ने दी बधाई, लालू ने कहा- थैंक्यू दीदी...

बिहार उपचुनाव में RJD की जीत पर ममता ने दी बधाई, लालू ने कहा- थैंक्यू दीदी...

मायावती ने बसपा की प्रमुख मायावती और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को ट्विटर पर बधाई दी...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 14, 2018 20:30 IST
lalu yadav- India TV Hindi
lalu yadav

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश और बिहारमें हुए उपचुनावों के नतीजे आने के तुरन्त बाद आज ट्वीट कर कहा कि अंत की शुरूआत हो चुकी है। उन्होंने बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को ट्विटर पर बधाई दी।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बिहार में अररिया लोकसभा सीट और जहानाबाद विधानसभा सीट पर उपचुनाव में जीत दर्ज करने के लिए राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को भी बधाई दी।

लालू ने इसका जवाब देते हुए अपने ट्वीट में कहा,‘‘ हम एक साथ मिलकर लड़ रहे है। हम लड़ेंगे और हम जीतेंगे। धन्यवाद‘‘ दीदी’’।’’

माकपा के सांसद मोहम्मद सलीम ने भी उपचुनाव के नतीजों का स्वागत किया और कहा कि इसका प्रभाव अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनावों पर भी पड़ेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘एसपी और बीएसपी के साथ आ जाने से मतदाताओं को उत्तर प्रदेश और केन्द्र की भाजपा सरकारों के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करने में मदद मिली। इन परिणामों का प्रभाव वर्ष2019 में पड़ेगा। सपा और बसपा दोनों के बीच मतभेद रहे थे लेकिन लोकतंत्र को बचाने और भाजपा तथा उसकी जनविरोधी नीतियों को पराजित करने के लिए ये दोनों पार्टियां एक साथ आई।’’

भाकपा नेता डी राजा ने कहा कि परिणामों से पता चलता है कि भाजपा अजेय नहीं है। उन्होंने से कहा, ‘‘ इन (उपचुनाव) परिणामों का सभी धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक पार्टियों की सोच पर प्रभाव पड़ेगा ताकि वे भाजपा को पराजित करने के लक्ष्य के मद्देनजर एक समुचित चुनावी रणनीति बना सकें।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement