न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों के इंग्लैंड की टीम ने जीता था और उन्होंने इस सीरीज में अजेय बढ़त बनाई हुई है। सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। जहां कीवी टीम क्लीन स्वीप से बचने के इरादे से खेल रही है। तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन न्यूजीलैंड की टीम ने 82 ओवर में 9 विकेट खोकर 315 रन बना लिए हैं। ऐसे में कीवी टीम इस मुकाबले में काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। इसी बीच टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान केन विलियमसन इस मैच में काफी अनलकी रहे। केन चाहते तो इस मुकाबले में एक बड़ी पारी खेल सकते थे, लेकिन वह एक छोटी सी गलती के कारण आउट हो गए।
ऐसे आउट हुए केन विलियमसन
केन विलियमसन इस मुकाबले में काफी शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने 44 रनों की पारी खेली, लेकिन इस मैच में उनका आउट होने का तरीका बड़ा अजीब सा रहा। पारी के 59वें ओवर में केन विलियमसन मैथ्यू पॉट्स का सामना कर रहे थे। विलियमसन ने एक गेंद को अपने बल्ले के ठीक नीचे जमीन पर डिफेंड किया। गेंद उछली और स्टंप की ओर बढ़ रही थी, लेकिन उन्होंने अपने पैर से उस गेंद को रोकना चाहा, लेकिन गलती से उन्होंने गेंद को ही स्टंप पर मार दिया। इस तरह से आउट होने के बाद विलियमसन काफी निराश दिखे।
न्यूजीलैंड के लिए इन बल्लेबाजों ने किया कमाल
इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में केन विलियमसन के अलावा कप्तान टॉम लेथम ने शानदार पारी खेली है। उन्होंने इस मुकाबले में 135 गेंदों का सामना किया और 63 रनों की पारी खेली। इसके अलावा विल यंग ने भी इस मैच में 42 रन बनाए हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने तक मिचेल सेंटनर 50 रन बनाकर खेल रहे हैं। अगले दिन टीम को उनसे और भी बड़ी पारी की उम्मीद है। विलियमसन अगर उस तरह से आउट ना होते तो शायद टीम का स्कोर अभी और बेहतर स्थिति होता।
यह भी पढ़ें
IND vs AUS: बारिश के कारण धुला तीसरा टेस्ट तो, क्या होंगे WTC फाइनल में जाने के टीम इंडिया के समीकरण
टीम इंडिया के कल 3 मुकाबले, एक्शन से भरपूर रहेगा सुपर संडे, स्क्रीन से नहीं हटा पाएंगे नजर