Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Bihar By-Election Results 2018 updates: अररिया लोकसभा और जहानाबाद विधानसभा सीट पर RJD की जीत, भभुआ विधानसभा सीट पर जीती बीजेपी

Bihar By-Election Results 2018 updates: अररिया लोकसभा और जहानाबाद विधानसभा सीट पर RJD की जीत, भभुआ विधानसभा सीट पर जीती बीजेपी

अररिया लोकसभा सीट पर आरजेडी के सरफराज आलम ने जीत दर्ज कर ली है। जहानाबाद विधानसभा सीट पर भी आरजेडी को जीत मिली है, भभुआ सीट बीजेपी ने जीत ली है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 19, 2018 11:30 IST
बिहार के मुख्यमंत्री...- India TV Hindi
Image Source : PTI बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार।

पटना: 11 मार्च को बिहार में एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों के लिए डाले गए वोटों की गिनती में एनडीए को झटका लगा है। अररिया लोकसभा सीट पर आरजेडी के सरफराज आलम जीत गए हैं, जबकि जहानाबाद सीट भी आरजेडी जीतने में कामयाब रही है। वहीं भभुआ विधानसभा सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है।

तीन हीं जगहों पर उम्मीद से कम वोट डाले गए हैं। अररिया लोकसभा के लिए हुए उपचुनाव में 57 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। बिहार की भभुआ और जहानाबाद विधानसभा सीटों के लिए कराये गए उपचुनाव में क्रमश: 54.03 फीसदी और 50.06 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।

बिहार में सत्तारूढ भाजपा जदयू गठबंधन तथा विपक्षी राजद कांग्रेस गठबंधन अररिया लोकसभा सीटों पर और दो विधानसभा क्षेत्र में आमने सामने हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पिछले साल महागठबंधन तोड़ कर भाजपा की अगुवाई वाली राजग में शामिल होने के बाद प्रदेश में पहली बार मतदान हुए हैं। बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण रहा है। अररिया से राजद सांसद मोहम्मद तस्लीमुद्दीन के निधन के बाद यह इस सीट पर उप चुनाव कराया गया है।

इस सीट पर यहां लडाई मुख्य रूप से राजद और भाजपा के बीच है। राजद ने तसलीमुद्दीन के बेटे सरफराज आलम को मैदान उतारा है जबकि भाजपा ने प्रदीप सिंह को खड़ा किया है । प्रदीप यहां से 2009 में चुनाव जीत चुके हैं जबकि 2014 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी ओर जहानाबाद और भभुआ के मौजूदा विधायकों के निधन के बाद यहां मतदान कराया गया है। जहानाबाद सीट पर राजद का कब्जा था और यहां से दिवंगत विधायक मुंद्रिका यादव के बेटे कृष्ण मोहन राजद के टिकट पर मैदान में हैं जबकि भभुआ से भाजपा ने दिवंगत विधायक आनंद भूषण पांडे की पत्नी रिंकी रानी को मैदान में उतारा है।

Live Updates:

-अररिया लोकसभा और जहानाबाद विधानसभा सीट पर लालू के उम्मीदवारों की जीत

-भभुआ विधानसभा सीट से बीजेपी की रिंकी पांडे ने जीत हासिल की

-जहानाबाद से RJD के सुदय यादव 35,036 वोटों से जीते

-अररिया में आरजेडी प्रत्याशी 14 हजार मतों से आगे चल रहे हैं।

-अररिया में  बीजेपी फिर पीछे हो गई हैं। अररिया में आरजेडी 8 राउंड कि गिनती के बाद 3 हजार पांच सौ वोटों से आगे चल रही है।

-अररिया में बीजेपी ने फिर बढ़त बना ली है। बीजेपी प्रत्याशी राजद प्रत्याशी से छह हजार वोटों से आगे चल रहा है।

-उत्तर प्रदेश की दो और बिहार की एक, तीनो ही लोकसभा सीटों पर बीजेपी पीछे चल रही है।

-अरजेड़ी के सरफराज आलम 13 सौ वोटों से आगे चल रहे है।

-अररिया पर एक बार फिर आरजेडी आगे निकल गई है।

-जहानाबाद में आरजेडी लीड को व्यापक स्तर पर ले जा रही है। इस समय इस सीट पर आरजेडी प्रत्याशी 15 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।

-अररिया में बीजेपी की बढ़त बढ़कर 32 सौ हो गई है।

-अररिया में बीजेपी ने फिर लीड बना ली है। बीजेपी ने 44 सौ वोटों से आगे निकल गई है।

-अररिया में फिर आरजेडी ने फिर बढ़त बना ली है। आरजेडी प्रत्याशी करीब 47 सौ वोटों से आगे चल रहे हैं।

-जहानाबाद सीट पर आरजेडी प्रत्याशी ने 47 सौ वोटों की बढ़त बना ली है। 

-अररिया में बीजेपी 42 सौ वोट से आगे चल रही है। 

-भभुआ में बीजेपी प्रत्याशी 25 सौ वोटों से आगे चल रही है

-जहानाबाद सीट पर आरजेडी प्रत्याशी 21 सौ वोटों से आगे चल रहे हैं.

-अररिया में फिर से बीजेपी ने लीड बढ़ा दी है। बीजेपी इस समय करीब  45 सौ वोटों से आगे चल रही है।

-अररिया लोकसभा सीट पर बीजेपी की बढ़त कम होकर 13 सौ वोट पर आ गई है।

-अररिया लोकसभा सीट पर बीजेपी 3780 वोट से आगे चल रही है।

-जहानाबाद में आरजेडी ने 11 सौ वोटों की बढ़त बना ली है।

-अररिया लोकसभा क्षेत्र में उल्टफेर, बीजेपी ने बनाई बढ़त

-आजेडी जहानाबाद में सिर्फ पांच सौ वोट से आगे चल रही है।

-आरजीडी जहानाबाद में आगे चल रही है।

-भभुआ में बीजेपी रिंकी पांडे 22 सौ वोट से आगे चल रही है।

-भभुआ में बीजेपी ने 4500 वोट की बढ़त बना ली है।

-बिहार की अररिया सीट के लिए भी वोटों की गिनती

-बिहार की विधानसभा सीट के लिए भी वोटों की गिनती
-जहानाबाद- भभुआ विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती
-अररिया की पोस्‍टल वोट में RJD उम्‍मीदवार आगे
-जहानाबाद विधानसभा सीट से RJD उम्‍मीदवार आगे
-जहानाबाद में RJD उम्‍मीदवार सुदय यादव आगे
-अरेरिया लोकसभा क्षेत्र में आरजेडी उम्मीदवार सरफराज आलम आगे चल रहे हैं। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement