Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. ज्‍यादातर जिलों के डीएम 40 साल के ऊपर के हैं, मुख्‍यमंत्रियों को युवा अफसरों को प्रोत्‍साहित करना चाहिए: पीएम मोदी

ज्‍यादातर जिलों के डीएम 40 साल के ऊपर के हैं, मुख्‍यमंत्रियों को युवा अफसरों को प्रोत्‍साहित करना चाहिए: पीएम मोदी

इस सम्मेलन का उद्देश्य संसद सदस्यों और पूरे देश के विधान सभा और विधान परिषद सदस्यों को एक मंच प्रदान करना है जहां वे अपने अनुभवों का आदान-प्रदान कर सकते हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 10, 2018 16:56 IST
Narendra-Modi- India TV Hindi
PM मोदी का सांसदों-विधायकों के साथ 'विकास पर चर्चा'

नई दिल्ली: दिल्ली में आज जनप्रतिनिधियों के राष्ट्रीय सम्मेलन का आगाज हुआ। इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन समेत देशभर के 175 जन प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। इस सम्मेलन में केन्द्रीय केबिनेट मंत्री, मुख्यमंत्री, केन्द्रीय राज्यमंत्री, राज्य विधानमंडलों के पीठासीन अधिकारी, संसद सदस्य तथा राज्य विधानमंडलों के सदस्य शामिल हैं। दो दिन के इस सम्मेलन का आयोजन 10 और 11 मार्च को लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन की पहल पर किया जा रहा है। देश के विकास में विधायिका की भूमिका पर इस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन का उद्देश्य संसद सदस्यों और पूरे देश के विधान सभा और विधान परिषद सदस्यों को एक मंच प्रदान करना है जहां वे अपने अनुभवों का आदान-प्रदान कर सकते हैं।

LIVE अपडेट्स

प्रधानमंत्री मोदी 'राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सम्मेलन' को संबोधित कर रहे हैं

-देश में बैकवर्ड की नहीं फॉरवर्ड की स्‍पर्धा करनी है: पीएम मोदी
-जनभागीदारी से विकास की संभावनाएं बढ़ जाती हैं: पीएम मोदी
-अब जनप्रतिनिधियों के विकास कार्य पर जनता की नजर: पीएम मोदी
-देश में आंदोलन, बयानबाजी की राजनीति का दौर नहीं रहा: पीएम मोदी
-विकास को प्रभावित करने वाले कारणों की पहचान जरूरी: पीएम मोदी
-संसाधन समस्‍या नहीं, गुड गवर्नेंस की जरूरत: पीएम मोदी
-सर्वे में आया है, जहां सबसे ज्‍यादा गरीबी वहां मनरेगा कम: पीएम मोदी
-हर राज्य में कई जिले ऐसे हैं जिनका डिवलपमेंट पैरामीटर मजबूत है, हम उनसे सीखकर कमजोर जिलों के लिए काम कर सकते हैं: पीएम मोदी
-विकास को प्रभावित करने वाले कारणों की पहचान जरूरी: पीएम मोदी
-विकास संसाधनों की वजह से अटका हुआ नहीं है: पीएम मोदी
-मुख्‍यमंत्रियों को युवा अफसरों को प्रोत्‍साहित करना चाहिए: पीएम मोदी
-युवा अफसरों में चुनौतियों से जुझने की ज्‍यादा क्षमता: पीएम मोदी
-ज्‍यादातर जिलों के डीएम 40 साल के ऊपर के हैं: पीएम मोदी
-115 जिलों में डीएम अधिक उम्र के, इन जिलों में नए डीएम नियुक्त करने की योजना: पीएम मोदी
-विकास योजनाएं कैसे लागू हों इस मुद्दे पर 115 जिलों के डीएम से बात की: पीएम मोदी
-स्‍वच्‍छता अभियान से देश में प्रतिस्‍पर्धा जगी: पीएम मोदी
-सामाजिक न्‍याय का मतलब बराबरी का संदेश: पीएम मोदी
-सामाजिक न्‍याय भारतीय संविधान की विशेषता: पीएम मोदी
-ये वही सेंट्रल हॉल है जिसमे संविधान सभा की वर्षों मीटिंग हुई: पीएम मोदी
-पीएम मोदी ने जनप्रतिनिधियों को संसद के सेंट्रल हॉल के महत्व के बारे में बताया औऱ कहा कि उन्होंने खुद मई 2014 में पहली बार यहां प्रवेश किया था

सम्मेलन का उद्देश्य क्या है?
-10-11 मार्च को दिल्ली में 2 दिन का राष्ट्रीय सम्मेलन
-लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन की पहल पर आयोजन
-संसद के पुस्तकालय भवन में विधि निर्मताओं का सम्मेलन
-भारतीय संसदीय ग्रुप के तहत सम्मेलन का आयोजन
-संसद और विधानसभा सदस्यों को चर्चा का मंच  
-सभी सदस्य अपने-अपने अनुभवों को साझा करेंगे

विकास पर बड़ी चर्चा
-अलग-अलग राज्यों के कुल 175 जनप्रतिनिधि शामिल
-हर राज्य के 6 विधानसभा सदस्य और 3 विधानपरिषद सदस्य
-जनप्रतिनिधियों को 4 ग्रुप में बांटकर अलग-अलग चर्चा  
-सरकार के मंत्री और विपक्ष के नेता भी सम्मेलन में शामिल
-विकास में विधायिका की भूमिका पर चर्चा

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement