Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. महाराष्ट्र की महाभारत: शरद पवार का अजित पवार को जवाब, कहा- भ्रम न फैलाएं, हम शिवसेना के साथ

महाराष्ट्र की महाभारत: शरद पवार का अजित पवार को जवाब, कहा- भ्रम न फैलाएं, हम शिवसेना के साथ

महाराष्ट्र की सियासत पल पल बदल रही है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने ट्वीट कर अजित पवार को जवाब दिया है। पवार ने ट्विटर पर लिखा है, बीजेपी के साथ जाने का सवाल ही नहीं है...

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : November 24, 2019 18:26 IST
sharad pawar- India TV Hindi
sharad pawar

मुंबई: महाराष्ट्र की सियासत पल पल बदल रही है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने ट्वीट कर अजित पवार को जवाब दिया है। पवार ने ट्विटर पर लिखा है, ''बीजेपी के साथ जाने का सवाल ही नहीं है। एनसीपी ने सर्वसम्मति से शिवसेना के साथ जाने का फैसला किया है। अजित पवार का बयान झूठा है और भ्रम फैलाने वाला है।''

बता दें कि इससे पहले उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर अपने तेवर साफ कर दिए हैं। अजित पवार ने ट्वीट कर कहा है कि वो एनसीपी में हैं और एनसीपी में रहेंगे। उन्होंने लिखा है, ''शरद पवार उनके नेता हैं। बीजेपी और एनसीपी का गठबंधन महाराष्ट्र में स्थाई सरकार देगा।'' अजित पवार ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तमाम बीजेपी नेताओं को शुक्रिया भी कहा है।

वहीं, एनसीपी के शरद पवार खेमे से बड़ी खबर ये है एनसीपी ने सभी विधायकों को होटल रेनेसां में रखा हुआ है। पवार गुट के सामने सबसे बड़ी चुनौती विधायकों को एकजुट रखने की है। खबर है कि एनसीपी विधायकों को कहीं दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सकता है। आज दिन भर होटल में बैठकों का दौर जारी रहा। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी एनसीपी विधायकों से मुलाकात की। इस दौरान एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी मौजूद रहे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement