Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. NaMo ऐप पर घमासान: स्मृति ईरानी ने उड़ाई राहुल की खिल्ली, कहा- छोटा भीम बेहतर जानता होगा

NaMo ऐप पर घमासान: स्मृति ईरानी ने उड़ाई राहुल की खिल्ली, कहा- छोटा भीम बेहतर जानता होगा

स्मृति ईरानी ने कहा, राहुल गांधी जी ये क्या? ऐसा लगता है कि आपने जो कहा, आपकी टीम उसके बिल्कुल विपरीत ही कर रही है...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 26, 2018 18:31 IST
smriti irani and rahul gandhi- India TV Hindi
smriti irani and rahul gandhi

नई दिल्ली: कांग्रेस और भाजपा के बीच डाटा साझा करने के मुद्दे पर वाकयुद्ध जारी रहने के बीच राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘‘बिग बॉस करार दिया जो भारतीयों पर जासूसी करवाना चाहते हैं’’ जबकि केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि छोटा भीम भी जानता है कि यह जासूसी नहीं है। इस वाकयुद्ध का अखाड़ा ट्विटर बन गया है जहां भाजपा ने विपक्षी दल पर डाटा चोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपों के सामने आने के बाद उसने अपने एप को हटा लिया है।

प्रधानमंत्री के आधिकारिक एप से उपयोगकर्ताओं की सहमति के बिना डाटा साझा करने के आरोप सामने आने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर कहा कि नमो एप ने गोपनीय रूप से आडियो, वीडियो, सम्पर्क किया तथा जीपीएस के जरिये पता-ठिकाना तक जान लिया। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी का नमो ऐप गोपनीय रूप से आडियो, वीडियो तथा अपके मित्रों एवं परिवार के सम्पर्क रिकॉर्ड कर रहा है तथा जीपीएस के जरिये आपके पते-ठिकाने को जान रहा है। वह बिग बॉस है जो भारतीयों की जासूसी करना चाहता है।’’ 

सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने पलटवार करते हुए कहा, ‘‘राहुल गांधी जी छोटा भीम भी जानता है कि ऐप पर आमतौर पर मांगी जाने वाली अनुमति जासूसी नहीं होगी।’’ उन्होंने, ‘‘राहुल गांधी जी ये क्या? ऐसा लगता है कि आपने जो कहा, आपकी टीम उसके बिल्कुल विपरीत ही कर रही है। नमो ऐप की जगह उन्होंने कांग्रेस ऐप को ही डिलीट कर दिया।’’

स्मृति ने कहा, ‘‘अब चूंकि प्रौद्योगिकी की बात हो रही है, राहुल गांधी जी, क्या आप जवाब देना पसंद करेंगे कि क्यों कांग्रेस सिंगापुर सर्वर्स को डाटा भेज रही है जिस पर कोई भी टॉम, डिक (ऐरा-गैरा) और एनेलिटिका पहुंच सकता है।’’

बहरहाल, भाजपा ने आरोपों को खारिज कर दिया और आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रमुख ‘झूठ’ बोल रहे हैं। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement