Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. महाराष्ट्र पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर शरद पवार की प्रतिक्रिया, न्यायालय का आभार जताया

महाराष्ट्र पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर शरद पवार की प्रतिक्रिया, न्यायालय का आभार जताया

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सुप्रीमो शरद पवार ने महाराष्ट्र को लेकर दिए फैसले के लिए सुप्रीम कोर्ट का आभार जताया है। शरद पवार ने अपने ट्वीट संदेश में उच्चतम न्यायालय का आभार जताया है

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : November 26, 2019 13:23 IST
Sharad pawar thanks Supreme court for Maharashtra Decision on Constitution Day- India TV Hindi
Image Source : SHARAD PAWAR TWITTER Sharad pawar thanks Supreme court for Maharashtra Decision on Constitution Day

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सुप्रीमो शरद पवार ने महाराष्ट्र को लेकर दिए फैसले के लिए सुप्रीम कोर्ट का आभार जताया है। शरद पवार ने अपने ट्वीट संदेश में उच्चतम न्यायालय को धन्यवाद किया है। अपने ट्वीट संदेश में शरद पवार ने लिखा ''मैं लोकतांत्रिक मूल्यों और संविधान के सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए माननीय उच्चतम न्यायालय का आभारी हूं, यह खुशी देने वाली बात है कि महाराष्ट्र का फैसला संविधान दिवस के मौके पर आया है, भारतरत्न डॉ बाबासाहेब अंबेडकर को श्रद्धांजलि।''

महाराष्ट्र की राजनीतिक उथल-पुथल के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचे मामले पर मंगलवार सुबह सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि बुधवार शाम 5 बजे तक महाराष्ट्र विधानसभा में विधायकों को शपथ दिलाई जाए। सुप्रीम कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट के लिए कुछ शर्तें भी रखी हैं और कहा है कि फ्लोर टेस्ट का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा तथा विधायक गुप्त मतदान नहीं कर सकेंगे, यानि कौन विधायक किसे वोट देता है यह सबको पता चलेगा। 

सुप्रीम कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट के लिए प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति के आदेश दिए हैं। अब गवर्नर को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के तहत प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति करनी होगी। इस बीच महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी दावा कर रही है कि वह फ्लोर टेस्ट पास कर लेंगे। वहीं दूसरी तरफ, कांग्रेस-शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता भी दावा कर रहे हैं कि फ्लोर टेस्ट में उनकी जीत होगी। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement