Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. सिद्धू की सुषमा स्वराज को चिट्ठी- करतारपुर कॉरिडोर के लिए पाकिस्तान से बात करिए

सिद्धू की सुषमा स्वराज को चिट्ठी- करतारपुर कॉरिडोर के लिए पाकिस्तान से बात करिए

सिद्धू ने कहा, अब अवसर हमारा दरवाजा खटखटा रहा है। पाकिस्तान ने करतारपुर साहिब गलियारे की पुरानी मांग के प्रति सकारात्मक रूख अपनाया है। श्रद्धालु और हम सभी इसके लिए लंबे समय से मांग कर रहे थे।

Edited by: India TV News Desk
Published : September 09, 2018 19:23 IST
पंजाब के कैबिनेट...- India TV Hindi
पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू

चंडीगढ़: पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि वह करतारपुर साहिब गुरूद्वारे के मामले में ‘हरसंभव प्रयास’ करें। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने ऐतिहासिक धर्मस्थल तक जाने का रास्ता खोलकर ‘सकारात्मक रुख’ प्रदर्शित किया है।

गौरतलब है कि पंजाब के स्थानीय सरकार, पर्यटन और सांस्कृति मामलों के मंत्री ने 7 सितंबर को दावा किया था कि पाकिस्तान ने सिख श्रद्धालुओं को अपनी सीमा में स्थित करतारपुर साहिब गुरूद्वारे तक जाने की अनुमति देने का फैसला लिया है।

केन्द्रीय मंत्री को शनिवार को लिखे पत्र में क्रिकेट से राजनीति में आए सिद्धू ने कहा, ‘‘अब अवसर हमारा दरवाजा खटखटा रहा है। पाकिस्तान ने करतारपुर साहिब गलियारे की पुरानी मांग के प्रति सकारात्मक रूख अपनाया है। श्रद्धालु और हम सभी इसके लिए लंबे समय से मांग कर रहे थे।’’

सिद्धू ने कहा कि जब वह इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए पाकिस्तान गए थे, तब इस मामले में कुछ सकारात्मक प्रगति हुई। उन्होंने लिखा है, लेकिन अब पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी का कहना है कि गलियारे को खोला जाएगा और गुरू नानक देव जी की 550वीं जयंती के लिए वीजा की जरूरत भी नहीं होगी। अब समय आ गया है कि भारत भी भावनाओं से जुड़े इस मुद्दे पर सकारात्मक कदम उठाए।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement