Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. देर रात दिल्ली एयरपोर्ट पर मिले चंद्रबाबू नायडू और एमके स्टालिन, तस्वीर सामने आई

देर रात दिल्ली एयरपोर्ट पर मिले चंद्रबाबू नायडू और एमके स्टालिन, तस्वीर सामने आई

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने ट्वीट कर के चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात के बारे में जानकारी दी है।

Written By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Jun 06, 2024 7:03 IST, Updated : Jun 06, 2024 9:34 IST
चंद्रबाबू नायडू और एमके स्टालिन।- India TV Hindi
Image Source : X (@MKSTALIN) चंद्रबाबू नायडू और एमके स्टालिन।

लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम सामने आने के बाद ये बात साफ हो गई है कि केंद्र में एनडीए की सरकार बनेगी और नरेंद्र मोदी एक बार फिर से प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। एनडीए के दो महत्वपूर्ण सहयोगी नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू की ओर से भाजपा को दिए गए समर्थन के बाद नरेंद्र मोदी के तीसरी बार पीएम बनने का रास्ता साफ हो गया है। इस बीच देर रात दिल्ली एयरपोर्ट पर चंद्रबाबू नायडू और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन की मुलाकात हुई है।

क्यों हुई मुलाकात?

एमके स्टालिन ने ट्वीट कर के इस मुलाकात के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि मैंने नायडू को अपनी शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि हम तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के भाईचारे वाले राज्यों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए सहयोग करेंगे। मुझे विश्वास है कि वह केंद्र सरकार में दक्षिणी राज्यों की वकालत करने और हमारे अधिकारों की रक्षा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

एनडीए में शामिल हैं चंद्रबाबू

भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन के लिए चंद्रबाबू नायडू अहम सदस्य हैं। चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि वह पूरी तरह से एनडीए और पीएम मोदी के साथ हैं। बुधवार को नायडू एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए ही दिल्ली पहुंचे थे। यहां सभी दलों ने मिलकर पीएम मोदी को अपना नेता माना है। आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी 8 जून को तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे। 

आंध्र प्रदेश में एनडीए का क्लीन स्वीप

आंध्र प्रदेश में इस बार लोकसभा और विधानसभा चुनाव का आयोजन एक साथ किया गया था। चुनाव परिणाम में एनडीए ने लोकसभा और विधानसभा दोनों में ही भारी जीत हासिल की है। राज्य की 175 विधानसभा में से नायडू की टीडीपी को 135, पवन कल्याण की जनसेना को 21 और भाजपा को 8 सीटों पर जीत मिली है। साथ ही टीडीपी को 16, भाजपा को 3 और जनसेना को 2 लोकसभा सीटों पर भी जीत मिली है। जगन रेड्डी की YRS कांग्रेस को 11 विधानसभा और 4 लोकसभा सीटों पर जीत मिली है। 

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: 280 नेता पहली बार लोकसभा के लिए चुने गए, पूर्व मुख्यमंत्री से लेकर फिल्म स्टार तक शामिल

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में किन देशों के प्रमुख आएंगे? यहां देखें लिस्ट

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement