Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. एकनाथ शिंदे ने PM मोदी के समर्थन में कहा- 'ये फेविकॉल का मजबूत जोड़ है, टूटेगा नहीं'

एकनाथ शिंदे ने PM मोदी के समर्थन में कहा- 'ये फेविकॉल का मजबूत जोड़ है, टूटेगा नहीं'

एनडीए नेताओं की बैठक में पीएम मोदी को गठबंधन का नेता चुना गया। इस दौरान सभी दलों के प्रमुख मौजूद थे और सभी ने पीएम मोदी को समर्थन दिया। एकनाथ शिंदे ने एनडीए गठबंधन को फेवीकोल का मजबूत जोड़ बताया।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jun 07, 2024 13:10 IST, Updated : Jun 07, 2024 13:38 IST
PM Modi, Eknath Shinde- India TV Hindi
Image Source : PTI पीएम मोदी एकनाथ शिंदे

लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिला है। ऐसे में गठबंधन के सभी नेता पुराने संसद भवन पर नई सरकार बनाने के लिए बैठक कर रहे हैं। एनडीए नेताओं की बैठक में पीएम मोदी को गठबंधन का नेता चुना गया। इस दौरान सभी दलों के प्रमुख मौजूद थे और सभी ने पीएम मोदी को समर्थन दिया। एकनाथ शिंदे ने एनडीए गठबंधन को फेवीकोल का मजबूत जोड़ बताया और कहा कि यह नहीं टूटेगा।

एकनाथ शिंदे ने कहा "आज ऐतिहासिक और स्वर्णिम दिन है। आज हमारे नेता नरेंद्र मोदी जी को एनडीए का नेता चुनने का राजनाथ सिंह ने जो प्रस्ताव रखा है। उसे मैं हमारी बालासाहेब ठाकरे के विचार वाली पार्टी शिवसेना की तरफ से पूरा समर्थन देता हूं। पिछले 10 सालों में हमारे प्रधानमंत्री जी ने देश का विकास किया, देश को आगे बढ़ाया और पूरी दुनिया में इस देश का नाम रोशन किया। देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया और हमारे देश की अलग पहचान बनाने का काम किया। इसलिए जैसा कि नीतीश कुमार जी ने कहा कि यहां-वहां जो गए हैं, उनका क्या होगा। ये जो गलत नैरेटिव फैलाने वाले लोग हैं। उनको जनता ने नकारा है और प्रधानमंत्री जी को स्वीकारा है। यहां पर सभी नेता हैं। सभी का मैं स्वागत करता हूं।"

फेवीकोल का जोड़ नहीं टूटेगा

शिंदे ने गठबंधन पर कहा "शिवसेना और बीजेपी के गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि दोनों समान विचारधारा वाली पार्टी हैं। बाला साहेब ठाकरे जी के नेतृत्व में जो गठबंधन हुआ है, वह फेवीकोल का जोड़, टूटेगा नहीं। लोकसभा के चुनाव में हमारे प्रधआनमंत्री जी ने जो मेहनत की है,उनका जो जादू है, उसे लगातार तीसरी बार जनता ने देखा है। इसलिए मैं तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए शिवसेना की तरफ से उनका स्वागत करता हूं, अभिनंदन करता हूं और शुभकामनाएं देता हूं। अब सिर्फ इतना ही कहूंगा- उनके लिए चार पंक्तियां कहना चाहूंगा-

मैं इस माटी का उच्च नहीं, जिसे नदियों ने सींचा है

बंजर माटी में पलकर मैंने मृत्यू से जीवन खींचा है
मैं पत्थर पर लिखी इबारत हैं, शीशे से कब तक तोड़ोगे
मिटने वाला मैं नाम नहीं तुम मुझको कब तक रोकोगे"

अंत में शिंदे ने कहा कि मोदी जी के 10 साल के काम को जनता ने स्वीकार किया है और राजनीति करने वाले लोगों को घर पर बैठा दिया है।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement