Friday, May 03, 2024
Advertisement

Ghulam Nabi Azad Resigns : आजाद का इस्तीफा दुर्भाग्यपूर्ण, इस्तीफे का समय ठीक नहीं -कांग्रेस

Ghulam Nabi Azad Resigns : कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने कहा, 'यह अत्यंत दुख की बात है कि जब कांग्रेस महंगाई, बेरोजगारी और ध्रुवीकरण के खिलाफ लड़ रही है तो उस समय यह त्यागपत्र आया।

Niraj Kumar Edited By: Niraj Kumar
Updated on: August 26, 2022 14:57 IST
Representational Image- India TV Hindi
Image Source : PTI Representational Image

Highlights

  • उम्मीद थी आजाद विपक्ष और जनता की आवाज को बल देंगे-माकन
  • कांग्रेस महंगाई, बेरोजगारी और ध्रुवीकरण के खिलाफ लड़ रही है-माकन
  • ऐसे समय में इस्तीफा अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है -माकन

Ghulam Nabi Azad Resigns :  कांग्रेस ने पाटी की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से गुलाम नबी आजाद के इस्तीफा देने के बाद शुक्रवार को कहा कि यह अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब कांग्रेस महंगाई, बेरोजगारी और ध्रुवीकरण के खिलाफ लड़ रही है तब यह इस्तीफा हुआ है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि त्यागपत्र में कही गई बातें तथ्यपरक नहीं हैं, इसका समय भी ठीक नहीं है। 

उम्मीद थी विपक्ष और जनता की आवाज को बल देंगे, लेकिन ऐसा नहीं किया-माकन

कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने कहा, 'यह अत्यंत दुख की बात है कि जब कांग्रेस महंगाई, बेरोजगारी और ध्रुवीकरण के खिलाफ लड़ रही है तो उस समय यह त्यागपत्र आया।' उन्होंने कहा, 'हम उम्मीद करते थे कि आजाद जैसे वरिष्ठ नेता विपक्ष और जनता की आवाज को बल देंगे, लेकिन उन्होंने यह नहीं किया।' गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। 

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा-' जो टिप्पणियां की गई हैं वो उचित नहीं है। मैं खुद सदमे में हूं कि जो शख्स पिछले 42 साल से पार्टी में रहा और जिसे जिंदगी में सब कुछ मिला हो वो आज ऐसे संदेश दे रहें जो मेरे समझ के परे हैं।' 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement