Friday, July 26, 2024
Advertisement

CM योगी ने कांग्रेस के घोषणापत्र की तुलना मुस्लिम लीग से की, कहा- ये महात्मा गांधी की पार्टी नहीं

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र में कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज जो कांग्रेस है, वह महात्मा गांधी या बल्लभभाई पटेल की पार्टी नहीं बल्कि राहुल और सोनिया की पार्टी है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated on: May 18, 2024 14:12 IST
CM Yogi- India TV Hindi
Image Source : ANI सीएम योगी

धुले: महाराष्ट्र के धुले में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और उसके घोषणापत्र की तुलना मुस्लिम लीग से की। उन्होंने एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'यह कांग्रेस महात्मा गांधी की नहीं है। यह वह कांग्रेस नहीं है जिसका नेतृत्व सरदार बल्लभभाई पटेल और लोकमान्य तिलक ने किया था। यह सोनिया और राहुल की कांग्रेस है। यह कांग्रेस का एक विकृत संस्करण है।'

सीएम योगी ने कहा, 'वे कुछ भी नहीं करना चाहते हैं। अगर आप कांग्रेस का घोषणापत्र देखेंगे, तो आपको लगेगा कि यह मुस्लिम लीग का है, यह आपका (एससी, एसटी और ओबीसी) आरक्षण मुसलमानों को देना चाहते हैं। कांग्रेस ने जस्टिस रंगनाथ मिश्रा समिति बनाई और मुसलमानों को पिछड़ा वर्ग का 6% आरक्षण देना चाहा और बीजेपी ने हमेशा इसका विरोध किया।' 

मालेगांव में क्या बोले सीएम योगी?

सीएम योगी ने मालेगांव में कहा, 'औरंगजेब की आत्मा कांग्रेस में घुस गई है। मैं पाकिस्तान समर्थकों से उस देश में जाकर भीख मांगने के लिए कहता हूं, उस देश की प्रशंसा करने वालों के लिए भारत में कोई जगह नहीं है।'

सीएम योगी ने कहा, 'इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि मोदी जी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे। भगवान राम यह सुनिश्चित करेंगे कि विपक्ष सत्ता में नहीं आए ताकि अयोध्या में उनका मंदिर कोई नहीं तोड़ सके।'

सीएम योगी ने कहा, 'राम मंदिर का निर्माण भारत के 140 करोड़ लोगों की भावनाओं का प्रतीक है।'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement