Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी बोले, "नया भारत" आतंकवादियों को डोजियर नहीं भेजता बल्कि...

Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी बोले, "नया भारत" आतंकवादियों को डोजियर नहीं भेजता बल्कि...

Lok Sabha Elections 2024: देश में अभी चुनाव का माहौल है। दो चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं। अब तीसरे की तैयारियों में राजनीतिक दल जोरों से जुटे हुए हैं। इस बीच पीएम मोदी ने एक रैली में कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : May 01, 2024 23:56 IST, Updated : May 02, 2024 0:01 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली में कांग्रेस पर किया कटाक्ष- India TV Hindi
Image Source : ANI(FILE) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली में कांग्रेस पर किया कटाक्ष

देश में चुनाव की सीजन चल रहा है, जिस कारण माहौल पूरी से चुनावी है। दो चरणों के मतदान पूर्ण होने के बाद अब सभी राजनीतिक पार्टियां तीसरे चरण के चुनावी रण की तैयारियों में लिप्त हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। केंद्र में कांग्रेस की पिछली सरकारों पर कटाक्ष करते हुए, पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि "नया भारत" आतंकवादियों पर अन्य देशों को डोजियर नहीं भेजता है, बल्कि उन्हें "खुराक" देता है और उन्हें उनके घरेलू मैदान पर मारता है।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, "दस साल पहले देश आतंकवाद के कारण पीड़ित था। हालांकि, कांग्रेस आतंकवाद की उत्पत्ति को जानने के बावजूद, पाकिस्तान को एक डोजियर भेजती थी। आज, भारत आतंकवाद के आकाओं को डोजियर नहीं भेजता, बल्कि उन्हें खुराक देता है और उन्हें उनके घरेलू मैदान पर ही मार गिराता है। प्रधानमंत्री ने गुजरात के साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर शहर में एक रैली में उक्त बातों को कहा।

मुस्लिम महिलाएं कांग्रेस की राजनीति की सबसे बड़ी शिकार- पीएम मोदी

अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत में मुस्लिम महिलाएं उनकी वोट बैंक की राजनीति की सबसे बड़ी शिकार हैं। उन्होंने आगे कहा, "हमारी मुस्लिम बहनें वोट बैंक की राजनीति की सबसे बड़ी शिकार थीं,आपने (कांग्रेस) सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी मुस्लिम बहनों को सुरक्षा प्रदान नहीं की। ट्रिपल तलाक के उन्मूलन ने न केवल महिलाओं को बल्कि परिवारों को सुरक्षा प्रदान की।" 

"कांग्रेस ने वोट के लिए तीन तलाक की प्रथा को नहीं रोका"

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा, "उन्होंने (कांग्रेस) वोट बैंक के लिए तीन तलाक की प्रथा को नहीं रोका।" पीएम ने आगे कहा, "मुझे वोट बैंक की चिंता नहीं थी। मैं चुनाव जीतने के लिए काम नहीं करता। मैं मुस्लिम महिलाओं के जीवन को आसान बनाना चाहता था और हमने तीन तलाक को अवैध बना दिया।" 

राहुल गांधी पर किया कटाक्ष

पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर स्पष्ट रूप से कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता पीएम मोदी के दोबारा चुने जाने पर देश में आग लगने की चेतावनी दे रहे हैं। उन्होंने कहा,"कांग्रेस के शहजादे" को बुखार आ जाता है जब मैं ये सब करता हूं, वो कह रहे हैं कि अगर मोदी तीसरी बार पीएम बने तो देश में आग लग जाएगी। सच तो यह है कि कांग्रेस के सपने जलकर राख हो गए।" 

"मोदी संविधान के प्रति प्रतिबद्ध हैं"

पीएम ने कहा, "कांग्रेस नेता अब दावा कर रहे हैं कि संविधान खतरे में है और आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा। हकीकत तो यह है कि कांग्रेस अपने 70 साल के शासनकाल में पूरे देश में संविधान लागू नहीं कर पाई। हमारा संविधान कश्मीर में लागू नहीं हुआ।" समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, उन्होंने जोर देकर कहा, "मोदी ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि मोदी संविधान के प्रति प्रतिबद्ध है।"

ये भी पढ़ें- असल जिंदगी में कितनी पढ़ी लिखी हैं 'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement