Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. वैलेंटाइन डे पर छात्र-छात्राओं को यूनिवर्सिटी नहीं आने का परामर्श, अगर परिसर में बैठे मिले तो...

वैलेंटाइन डे पर छात्र-छात्राओं को यूनिवर्सिटी नहीं आने का परामर्श, अगर परिसर में बैठे मिले तो...

विश्वविद्यालय ने छात्र छात्राओं के लिए परामर्श जारी कर कहा है कि वे कल परिसर में ना आयें...

Reported by: Bhasha
Updated : February 13, 2018 19:19 IST
lucknow university- India TV Hindi
lucknow university

लखनऊ: महाशिवरात्रि के मौके पर लखनऊ विश्वविद्यालय कल बंद है। विश्वविद्यालय ने छात्र छात्राओं के लिए परामर्श जारी कर कहा है कि वे कल परिसर में ना आयें।

विश्वविद्यालय (एलयू) के प्रॉक्टर विनोद सिंह ने 10 फरवरी को जारी परामर्श में कहा, ''मैं पूर्व के वर्षों से देखता आ रहा हूं कि पश्चिमी संस्कृति से प्रभावित कुछ छात्र छात्राएं 14 फरवरी को वैलेण्टाइन डे मनाते हैं। हम विश्वविद्यालय के सभी विद्यार्थियों को सूचित करना चाहते हैं कि विश्वविद्यालय परिसर कल महाशिवरात्रि के मौके पर बंद रहेगा। कोई एक्स्ट्रा क्लास, प्रैक्टिकल या सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा। छात्र छात्राओं को कल परिसर में नहीं आना चाहिए।''

उन्होंने कहा कि हम छात्र छात्राओं के माता पिता से अपील करते हैं कि वे अपने बच्चों को विश्वविद्यालय ना भेजें। जो लोग परिसर में घूमते या बैठे नजर आएंगे, उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement