Saturday, April 20, 2024
Advertisement

तीन तलाक की शिकार महिला बनी उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य

सोफिया का निकाह 2015 में राजनीतिक पृष्ठभूमि के एक व्यक्ति से हुआ था लेकिन साल भर बाद ही उनका संबंध विच्छेद हो गया...

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: February 07, 2018 19:18 IST
sofia ahmed- India TV Hindi
sofia ahmed

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन तलाक की शिकार महिला को नवगठित उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग का सदस्य नियुक्त किया है। प्रदेश सरकार द्वारा गठित पैनल के आठ सदस्यों में 24 वर्षीय वाणिज्य स्नातक सोफिया अहमद शामिल हैं। सोफिया तीन तलाक की शिकार हैं।

आयोग के अन्य सदस्य रूमाना सिद्दीकी, सैयद इकबाल हैदर, सुरेश जैन रितुराज, सुखदर्शन बेदी, मनोज कुमार मसीह, अफजल चौधरी और मोहम्मद आलम हैं। तलाक के बाद से ही सोफिया तीन तलाक के खिलाफ आवाज उठाती रही हैं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया था।

सोफिया का निकाह 2015 में राजनीतिक पृष्ठभूमि के एक व्यक्ति से हुआ था लेकिन साल भर बाद ही उनका संबंध विच्छेद हो गया। इसके बाद वह तीन तलाक को उच्चतम न्यायालय में चुनौती देने वाले याचिकाकर्ताओं में से एक रहीं।

सोफिया भाजपा में दिसंबर 2016 में शामिल हुई थीं।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement