
श्रीनगरः दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। जानकारी के अनुसार, ओले गिरने की वजह से विमान का अगला हिस्सा टूट गया। इसकी वजह से फ्लाइट की श्रीनगर में आपात लैंडिंग कराई गई। राहत की बात ये है कि विमान में बैठे सभी यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं।
विमान में सवार थे 227 यात्री
बताया जा रहा है कि इंडिगो की फ्लाइट दिल्ली से श्रीनगर जा रही थी। इंडिगो की फ्लाइट 6E2142 को श्रीनगर के नज़दीक आते समय ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा। इस घटना से विमान के नोज़ कोन को नुकसान पहुंचा, लेकिन चालक दल शाम 6.30 बजे विमान को श्रीनगर एयरपोर्ट पर सुरक्षित रूप से उतारने में कामयाब रहा। विमान में करीब 227 यात्री सवार थे। सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
खराब मौसम की वजह से हो रही थी परेशानी
इंडिगो की फ्लाइट खराब मौसम (ओलावृष्टि) का सामना कर रही थी। पायलट द्वारा ATC SXR को आपातकालीन सूचना दी गई। इसके बाद फ्लाइट शाम को साढ़े छह बजे श्रीनगर में सुरक्षित रूप से उतरी। सभी एयरक्रू और यात्री सुरक्षित हैं और फ्लाइट को AO घोषित कर दिया गया है।
ओले गिरने से हुई परेशानी
विमान के अंदर एक यात्री द्वारा शूट किए गए एक वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि ओले लगातार गिर रहे हैं, जिससे केबिन में बहुत ज़्यादा कंपन हो रहा है। फुटेज में विमान में यात्रियों को स्पष्ट रूप से परेशान देखा जा सकता है। इंडिगो ने घटना के बारे में एक आधिकारिक बयान जारी किया है और कहा कि विमान श्रीनगर हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतरा। बयान में कहा गया है कि दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की उड़ान 6E 2142 को रास्ते में अचानक ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा। उड़ान और केबिन क्रू ने स्थापित प्रोटोकॉल का पालन किया और विमान श्रीनगर में सुरक्षित रूप से उतरा।