Friday, May 03, 2024
Advertisement

जम्मू-कश्मीर: राजौरी में एनकाउंटर ऑपरेशन के दौरान 'आर्मी डॉग' ने बचाई हैंडलर की जान, खुद को कर दिया कुर्बान, देखें VIDEO

जम्मू कश्मीर में सेना द्वारा चलाए जा रहे मुठभेड़ ऑपरेशन के तहत आर्मी के एक डॉग ने अपनी कुर्बानी देते हुए अपने हैंडलर की रक्षा की।

Rituraj Tripathi Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated on: September 13, 2023 10:01 IST
Jammu and Kashmir- India TV Hindi
Image Source : ANI 'आर्मी डॉग' ने बचाई हैंडलर की जान

जम्मू कश्मीर: घाटी में आतंकियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, फिर भी आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला जम्मू कश्मीर के राजौरी का है, जहां सेना द्वारा चलाए जा रहे मुठभेड़ ऑपरेशन के तहत आर्मी के एक डॉग ने अपने हैंडलर की रक्षा करते हुए खुद की जान दे दी। जम्मू डिफेंस के पीआरओ ने बताया, '21 आर्मी डॉग यूनिट की 6 साल की मादा लैब्राडोर ने जम्मू-कश्मीर में चल रहे राजौरी मुठभेड़ ऑपरेशन के दौरान अपने हैंडलर की रक्षा करते हुए अपनी जान दे दी। आर्मी डॉग भाग रहे आतंकियों की तलाश में सैनिकों की एक टुकड़ी का नेतृत्व कर रहा था। गोलीबारी में उसकी मौत हो गई।'

राजौरी में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़

राजौरी जिले के नारल्लाह इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है, इसलिए मौके पर भारी सुरक्षाबल तैनात है। मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर हो गया है। कल मुठभेड़ में सेना के एक जवान की भी जान चली गई थी और एक पुलिस SPO सहित 3 अन्य घायल हो गए थे।

गौरतलब है कि घाटी में सुरक्षाबलों की मुस्तैदी की वजह से आतंकी अपने नापाक मकसद को पूरा नहीं कर पा रहे हैं, जिस वजह से वह बौखलाए हुए हैं और लगातार सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की साजिश रचते रहते हैं। 

ये भी पढ़ें: 

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई समर्थित जबरन वसूली रैकेट का भंडाफोड़, पंजाब पुलिस ने 2 गुर्गों को दबोचा, हथियार बरामद

मोनू मानेसर की गिरफ्तारी पर विश्व हिंदू परिषद का बयान, कहा- राजस्थान चुनाव में कांग्रेस को चुकानी पड़ेगी भारी कीमत 

 

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement