Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. झारखण्ड
  3. दशहरा पर पति ने साड़ी नहीं दिलाई तो महिला ने कर ली खुदकुशी, पीछे छोड़ गई 2 नाबालिग बच्चे

दशहरा पर पति ने साड़ी नहीं दिलाई तो महिला ने कर ली खुदकुशी, पीछे छोड़ गई 2 नाबालिग बच्चे

झारखंड के दुमका जिले में जहां एक महिला ने दशहरा पर साड़ी न मिलने की वजह से ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी, वहीं एक अन्य घटना में दो बच्चों की मिट्टी के नीचे दबकर मौत हो गई।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Oct 12, 2024 23:07 IST, Updated : Oct 12, 2024 23:07 IST
Woman Suicide, Woman Suicide Dussehra, Woman Suicide News- India TV Hindi
Image Source : PTI REPRESENTATIONAL झारखंड के दुमका में एक महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।

दुमका: झारखंड के दुमका जिले में शनिवार को 26 साल की एक महिला ने कथित तौर पर ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, मृत महिला की पहचान बागझोपा निवासी सेंदो देवी के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि महिला के पति ने दशहरा के मौके पर उसे नई साड़ी नहीं दिलाई थी, जिसकी वजह से वह नाराज थी। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘महिला ने दशहरा के लिए नयी साड़ी मांगी थी, लेकिन उसका पति ट्रैक्टर चालक है और वह साड़ी खरीदने में असमर्थ था। इस कारण उसने यह कदम उठाया।’

दुमका में एक अन्य घटना में 2 बच्चों की मौत

पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला के 2 बच्चे हैं, जो कि नाबालिग हैं। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है। वहीं, दुमका जिले से आई एक और खबर में जोगिया मोड़ पर शनिवार को खेलते समय मिट्टी के ढेर के नीचे दब जाने से 2 बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान मोहम्मद आरिफ और मोहम्मद सोइफ के रूप में हुई है। घटना में जान गंवाने वाले दोनों ही बच्चों की उम्र 10 से 12 साल के बीच है। जरमुण्डी थाना के प्रभारी श्यामानंद मंडल ने बताया कि यह दुर्घटना दुमका-देवघर मार्ग पर एक ओवरब्रिज के निर्माण स्थल के पास हुई, जहां 2 बच्चे खेल रहे थे।

‘खेलते समय मिट्टी के टीले पर चढ़ रहे थे बच्चे’

थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों मृतक रिश्ते के भाई थे। उन्होंने बताया कि खेलते समय वे मिट्टी के टीले पर चढ़ रहे थे कि तभी मिट्टी ढह गई। पुलिस अफसर ने बताया कि मिट्टी के ढहने की वजह से दोनों उसके नीचे दब गए और यह हादसा हो गया। उन्होंने बताया कि स्थानीय निवासी मौके पर पहुंचे और इस बात की सूचना पुलिस को दी। बाद में शवों को निकालने के लिए मिट्टी हटाने वाले उपकरण का इस्तेमाल किया गया। बच्चों को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। (भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें झारखण्ड सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement