Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

NTSE 2019 Admit Card : एनटीएसई स्टेट लेवल एग्जाम एडमिट कार्ड जारी, इस दिन से शुरू होगी परीक्षा

नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग, एनसीईआरटी ने नेशनल टेलेंट सर्च एग्जामिनेशन (एनटीएसई) 2019-20 एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 01, 2019 13:25 IST
NTSE 2019 Admit Card released- India TV Hindi
NTSE 2019 Admit Card released

NTSE 2019 Admit Card : नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग, एनसीईआरटी ने नेशनल टेलेंट सर्च एग्जामिनेशन (एनटीएसई) 2019-20 एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (NTSE) का आयोजन विभिन्न राज्यों में विभिन्न परीक्षा प्राधिकरणों या एजेंसियों द्वारा किया जाता है। इन सभी एजेंसियों ने अपनी संबंधित वेबसाइटों पर आगामी प्रतिभा खोज परीक्षाओं के लिए एनटीएसई एडमिट कार्ड 2019 जारी करना शुरू कर दिया है।

जिन उम्मीदवारों ने एनटीएसई के लिए आवेदन किया है वे जल्द से जल्द विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। एनटीएसई परीक्षा 3 नवंबर 2019 को आयोजित की जाएगी. यह एनटीएसई लेवल वन परीक्षा दो चरणों में होगी. सुबह परीक्षा मेंटल एबिलिटी टेस्ट (मैट) व दोपहर को स्कॉलेस्टिक एप्टीट्यूट टेस्ट (सैट) की होगी. परीक्षा का समय सुबह 10 से 12 बजे व दोपहर को डेढ़ से साढ़े 3 बजे तक होगा। एनटीएसई टेस्ट असम, बांगल, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मराठी, मलयालम, उड़िया, पंजाब, तमिल, तेलुगू और उर्दू भाषा में होगा. इस परीक्षा में कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा, एनटीएसई भारत में राष्ट्रीय स्तर की छात्रवृत्ति योजना है। इस परीक्षा के लिए केवल 10 कक्षा में पढ़ रहे छात्र ही बैठ सकते हैं। एनटीएसई दो चरणों में आयोजित की जाती है। पहले चकण के तहत राज्य स्तरीय परीक्षा आयोजित की जाती है. राज्य स्तरीय परीक्षा में सफल स्टूडेंट ही दूसरे चरण की परीक्षा में बैठ सकते हैं. इन दोनों चरणों में प्राप्त अंक के आधार पर उम्मीदवार को स्कॉलरशिप दी जाएगी।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement