Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. Rajasthan STSE 2019 एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड हुए जारी, यहां से करें डाउनलोड

Rajasthan STSE 2019 एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड हुए जारी, यहां से करें डाउनलोड

बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, राजस्थान ने Rajasthan STSE 2019 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : November 11, 2019 14:31 IST
Rajasthan STSE 2019 Admit Card- India TV Hindi
Rajasthan STSE 2019 Admit Card

Rajasthan STSE 2019 Admit Card: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, राजस्थान ने Rajasthan STSE 2019 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जिन उम्मीदवारों ने राजस्थान स्टेट टैलेंट सर्च एग्जाम 2019 के लिए आवेदन किया है, वे अब एजुकेशन बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। यह टैलेंट सर्च एग्जाम कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों लिए आयोजित की जा रही है।

आपको बता दें कि राजस्थान एसटीएसई परीक्षा 24 नवंबर 2019 को सभी कक्षाओं के लिए आयोजित होने वाली है। जारी किए नोटिफिकेशन के अनुसार एसटीएसई परीक्षा की अवधि सुबह 9 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक है, जिसे तीन सत्रों में बांटा गया है। पहला सत्र MAT परीक्षा सुबह 9 बजे से सुबह 10 बजे तक है. दूसरा सत्र 10.15 बजे से 11.15 बजे तक एलसीटी है जबकि तीसरा सत्र 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक एसएटी है। MAT, LCT और SAT में प्रश्नों की संख्या क्रमशः 50, 40 और 90 होगी।

How to Download Rajasthan STSE Admit Card 2019: राजस्थान एसटीएसई एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड

  1. सबसे पहले उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं
  2. वेबसाइट के होमपेज पर ही ‘ऑनलाइन एडमिट कार्ड’ लिंक पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद एक नई विंडो खुल जाएगा, जहां पर उम्मीदवार लॉग इन डीटेल्स से लॉग इन करें।
  4. इसके बाद राजस्थान एसटीएसई एडमिट कार्ड 2019 आपकी स्क्रीन पर होगा।
  5. उम्मीदवार एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें।

राजस्थान STSE 2019 के सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार (MCQ) के प्रश्न होंगे. किसी भी गलत उत्तर के लिए कोई निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है। प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी माध्यम में होगा। RBSE ने कक्षा 10 वीं और 12 वीं के छात्रों से एसटीएसई 2019 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिनकी कक्षा 9 वीं और 11 वीं में न्यूनतम 50% अंक थे।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement