Friday, November 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. न्‍यूज
  4. बिहार बोर्ड ने 12वीं के रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों के लिए ऑनलाइन स्क्रूटिनी फॉर्म जारी किया, ऐसे करें अप्लाई

बिहार बोर्ड ने 12वीं के रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों के लिए ऑनलाइन स्क्रूटिनी फॉर्म जारी किया, ऐसे करें अप्लाई

बिहार बोर्ड ने 12वीं क्लास के हाल ही में घोषित रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों के लिए उत्तर पुस्तिकाओं की दौबारा जांच कराने के लिए 8 से 25 मई तक आवेदन करने को कहा है। बिहार बोर्ड 12वीं असंतुष्ट छात्रों के लिए नोटिस बुधवार को जारी किया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 08, 2020 0:53 IST
bihar intermediate students scrutiny form 2020 online apply news- India TV Hindi
Bihar intermediate students now can apply for  scrutiny form 2020 online

पटना: बिहार बोर्ड ने 12वीं क्लास के हाल ही में घोषित रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों के लिए उत्तर पुस्तिकाओं की दौबारा जांच कराने के लिए 8 से 25 मई तक आवेदन करने को कहा है। बिहार बोर्ड 12वीं असंतुष्ट छात्रों के लिए नोटिस बुधवार को जारी किया है। इस नोटिस के अनुसार जो छात्र 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट सेसंतुष्ट नहीं है वो बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। बिहार बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए 70 रुपए शुल्क फिक्स किया है जिसे देकर छात्र जांच करवा सकते है। 

बिहार बोर्ड 10वीं क्लास का भी रिजल्ट अब जल्द जारी कर सकता है। बिहार बोर्ड के 10वीं की कॉपियों का मूल्यांकन सात मार्च से शुरू हुआ था और 25 मार्च तक यह काम खत्म किया जाना था। पहले शिक्षकों की हड़ताल के कारण और फिर लॉकडाउन के कारण कॉपियां जांचने का काम 31 मार्च तक बढ़ाया गया। कॉपियों की चेकिंग का काम पूरा होते ही रिजल्‍ट जारी कर दिया जाएगा।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement