पटना: बिहार बोर्ड ने 12वीं क्लास के हाल ही में घोषित रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों के लिए उत्तर पुस्तिकाओं की दौबारा जांच कराने के लिए 8 से 25 मई तक आवेदन करने को कहा है। बिहार बोर्ड 12वीं असंतुष्ट छात्रों के लिए नोटिस बुधवार को जारी किया है। इस नोटिस के अनुसार जो छात्र 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट सेसंतुष्ट नहीं है वो बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। बिहार बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए 70 रुपए शुल्क फिक्स किया है जिसे देकर छात्र जांच करवा सकते है।
बिहार बोर्ड 10वीं क्लास का भी रिजल्ट अब जल्द जारी कर सकता है। बिहार बोर्ड के 10वीं की कॉपियों का मूल्यांकन सात मार्च से शुरू हुआ था और 25 मार्च तक यह काम खत्म किया जाना था। पहले शिक्षकों की हड़ताल के कारण और फिर लॉकडाउन के कारण कॉपियां जांचने का काम 31 मार्च तक बढ़ाया गया। कॉपियों की चेकिंग का काम पूरा होते ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।