Thursday, May 16, 2024
Advertisement

MP board 12th result 2020: जानिए कब तक आ सकते हैं एमपी बोर्ड 12वीं के नतीजे

मध्य प्रदेश बोर्ड यानि मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) द्वारा राज्य के सम्बद्ध विद्यालयों में 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए इस वर्ष की आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा जल्द ही की जानी है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 24, 2020 17:53 IST
mp board 12th result 2020 date time check latest updates...- India TV Hindi
Image Source : PTI mp board 12th result 2020 date time check latest updates here

MP Board 12th Result 2020: मध्य प्रदेश बोर्ड यानि मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) द्वारा राज्य के सम्बद्ध विद्यालयों में 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए इस वर्ष की आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा जल्द ही की जानी है। परीक्षा में सम्मिलित हुए 8 लाख से अधिक परीक्षार्थियों का इंतजार जल्द ही समाप्त होने वाला है।

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमपीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा इस सप्ताह के अंत तक घोषित कर दिए जाएंगे। हालांकि बोर्ड ने इस संबंध में अभी तक कोई तारीख और समय की घोषणा नहीं की गई, लेकिन अधिकारी कह रहे हैं कि रिजल्ट का काम अंतिम दौर में हैं और बहुत संभव है कि कि इस सप्ताह में रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे।

SMS के जरिए ऐसे चेक करें रिजल्ट

अपना र‍िजल्‍ट ऑनलाइन आध‍िकार‍िक वेबसाइट पर चेक करने के अलावा आप इसे एसएमएस के जर‍िये भी प्राप्‍त कर सकते हैं. इसके ल‍िये छात्रों को इंटरनेट सुव‍िधा की आवश्‍यकता नहीं होगी. ब‍िना इंटरनेट अपने मोबाइल पर अपना र‍िजल्‍ट प्राप्‍त करने के ल‍िये छात्रों को टाइप करना होगा- MPBSE12ROLLNUMBER और इसे 56263 पर भेज दें. ऐसा करने के बाद छात्र का नंबर रज‍िस्‍टर हो जाएगा और र‍िजल्‍ट जारी होते ही उनके मोबाइल पर पर‍िणाम आ जाएगा.

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement