Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

Skincare Routine : घर पर रोजाना फॉलो करें ये सिंपल टिप्स, पाएं हेल्दी और ग्लोइंग स्किन

महिलाएं अपनी स्किन का टाइप समझे। जिसके बाद ही वह ठीक ढंग से रख-रखाव कर सकती है। जाानिए नैचुरल तरीके से स्कीन को हेल्दी, जवां और ग्लोइंग रखने की रूटीन।

Shivani Singh Written by: Shivani Singh @lastshivani
Updated on: July 19, 2021 7:54 IST
Skincare Routine : घर पर रोजाना फॉलो करें ये सिंपल टिप्स, पाएं हेल्दी और ग्लोइंग स्किन- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK.COM Skincare Routine : घर पर रोजाना फॉलो करें ये सिंपल टिप्स, पाएं हेल्दी और ग्लोइंग स्किन

सुंदर दिखना हर महिला का एक सपना होता है। इस ड्रीम को पूरा करने के लिए जरूरी है कि आप अपनी स्किन का ठीक ढंग से देखरेख करें। जिससे कि आपकी स्किन हमेशा जवां और खूबसूरत नजर आएं। वैसे हर लड़की मार्केट से विभिन्न तरह के स्किन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती रहती हैं, जो उनकी त्‍वचा को चमकदार और दाग-धब्‍बे रहित बनाते हैं। मगर, अगर स्किन का ठीक ढंग से देखभाल नहीं किया तो मंहगे से मंहगे प्रोडक्ट्स भी किसी काम नहीं आ सकते हैं। 

चेहरे की ठीक ढंग से साफ-सफाई करने का सही तरीका। सबसे पहले जरूरी है कि महिलाएं अपनी स्किन का टाइप समझे। जिसके बाद ही वह ठीक ढंग से रख-रखाव कर सकती है। जाानिए नैचुरल तरीके से स्कीन को हेल्दी, जवां और ग्लोइंग रखने की रूटीन। 

डैमेज और गिरते बालों से हैं परेशान तो इन 3 तरीकों से करें नारियल तेल का इस्तेमाल, पाएं लंबे-घने काले बाल

Skincare Routine : घर पर रोजाना फॉलो करें ये सिंपल टिप्स, पाएं हेल्दी और ग्लोइंग स्किन

Image Source : FREEPIK.COM
Skincare Routine : घर पर रोजाना फॉलो करें ये सिंपल टिप्स, पाएं हेल्दी और ग्लोइंग स्किन

दिन की शुरूआत पानी के साथ

आप अपने दिन की शुरूआत एक गिलास या एक लीटर पानी के साथ करे। इससे आपका शरीर ठीक ढंग से हाइड्रेट भी होगा। इसके साथ ही स्किन में ग्लो आएगा। इसके साथ ही दिनभर खूब पानी पिएं। 

वॉकिंग जरूरी
शरीर और स्किन को हेल्दी रखने के लिए जरूरी है कि आप शारीरिक रूप से फिट रहें। इसके लिए आप रोजाना 15-20 मिनट वॉक जरूर करे। खुली हवा में वॉक करने से आपका हार्ट, लंग्स हेल्दी रहने के साथ शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ेगी। इसके साथ ही शरीर की कैलोरी कंट्रोल में रहेगी। जिससे आपका पूरा शरीर फिट रहने के साथ स्किन भी जवां रहेगी। 

गर्म पानी
ब्रेकफास्ट से पहले एक गिलास गुनगुना पानी जरूर पिएं। इससे आपके शरीर में मौजूद विषाक्त तत्व बाहर निकल जाएंगे। जिसके कारण आपको स्किन संबंधी किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। 

रात को सोने से पहले स्किन पर यूं लगाएं एलोवेरा और हल्दी, पाएं खिला-खिला चेहरा

चेहरा धोने के बाद मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल

फेसवॉश में मौजूद रासायनिक तत्व आपकी त्वचा की कोमलता और प्राकृतिक चमक को छीन सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि टेहरा धोने के बाद अपनी स्किन की टाइप के अनुसार मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं। जिससे कि आपकी स्किन हमेशा हेल्दी रहें।

Skincare Routine : घर पर रोजाना फॉलो करें ये सिंपल टिप्स, पाएं हेल्दी और ग्लोइंग स्किन

Image Source : FREEPIK.COM
Skincare Routine : घर पर रोजाना फॉलो करें ये सिंपल टिप्स, पाएं हेल्दी और ग्लोइंग स्किन

एक खट्टा फल का सेवन
स्किन को हेल्दी रखने के लिए विटामिन सी के साथ  लाइसिन और प्रोलाइन के रूप में अमीनो एसिड पाए जाते हैं।  जो आपकी स्किन को सॉफ्ट रखने के साथ हर स्किन रोग से बचाता है। ऐसे में आप रोजाना आंवला का सेवन किसी रूप में करे। आप चाहे तो नींबू का रस, संतरा, कीवी जैसे अन्य फलों का सेवन कर सकते हैं।

बेसन का फेसपैक
आप चाहे तो रोजाना चेहरे पर हल्का सा बेसन का पेस्ट लगाकर चेहरा धो सकते हैं। आप चाहे तो बेसन में हल्दी, दही मिलाकर पैक बना सकते हैं। दरअसल बेसन में ऐसे गुण पाए जाते हैं तो आपकी स्किन के अनचाहे बालों को हटाता है। इसके अलावा स्किन को टैन, ब्लैक हैड्स और ऑयल हटाने में मदद करता है। 

Skincare Routine : घर पर रोजाना फॉलो करें ये सिंपल टिप्स, पाएं हेल्दी और ग्लोइंग स्किन

Image Source : FREEPIK.COM
Skincare Routine : घर पर रोजाना फॉलो करें ये सिंपल टिप्स, पाएं हेल्दी और ग्लोइंग स्किन

कच्चे दूध से करे चेहरे की मालिश
चेहरे को हेल्दी और शेप पर रखने के लिए मसाज जरूरी है। इसलिए मसाज के समय आप कच्चा दूध का इस्तेमाल कर सकती हैं। कच्चे दूध में लैक्टिक एसिड होता है जो ​त्वचा को चमकदार बनाने के साथ मुलायम और ​मॉइस्चराइज करता है। इसके साथ ही कच्चे दूध में कई पोषक तत्व होते हैं जो मुंहासे  सहित स्किन संबंधी समस्याओं से लड़कर आपके स्किन को जवां और खूबसूरत मनाता है। 

सोने से पहले एलोवेरा से मालिश
एलोवेरा जेल विटामिन और मिनरल्स, सैलिसिलिक एसिड, लिग्निन और सैपोनिन, शुगर्स से भरपूर होता है। यह एक हर्बल औषधीय है। इसका इस्तेमाल करके आप स्किन संबंधी हर समस्या से निजात पाने के साथ जवां स्किन पा सकते हैं। इसलिए रात को सोने से पहले चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से एलोवेरा जेल लगाकर हल्के हाथों से मसाज करे। 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement