Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. शादी की ड्रेस को लेकर हैं कंफ्यूज, तो जानिए आपकी बॉडी में कौन सी ड्रेस होगी परफेक्ट

शादी की ड्रेस को लेकर हैं कंफ्यूज, तो जानिए आपकी बॉडी में कौन सी ड्रेस होगी परफेक्ट

शादी की शॉपिंग हम कई महीनों पहले शुरु कर देते है। सबसे जरुरी होता है आपकी ड्रेस और ऐसी ड्रेस जो आपकी बॉडी में फिट बैठे और स्किन टोन को सूट करें। जिससे कि आपकी खूबसूरती में चार-चांद लग जाएं।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : February 08, 2018 21:10 IST
How to choose a perfect body dress for your marriage- India TV Hindi
How to choose a perfect body dress for your marriage

नई दिल्ली: शादी हर किसी के लिए बहुत ही खास होती है। जिसके लिए वह कई महीनों पहले से तैयारी शुरु कर देते है। हर किसी की शादी को लेकर सपना होता है कि वह अपनी शादी में ऐसा दिखें, ऐसा सजावट हो। अब लाइफ का सबसे जरुरी पार्ट शादी है और उसमें आप सबसे अलग और खूबसूरत न दिखें तो फिर ये अच्छा नहीं है न।

शादी की शॉपिंग हम कई महीनों पहले शुरु कर देते है। सबसे जरुरी होता है आपकी ड्रेस और ऐसी ड्रेस जो आपकी बॉडी में फिट बैठे और स्किन टोन को सूट करें। जिससे कि आपकी खूबसूरती में चार-चांद लग जाएं।

आज के समय में लंहगों में रंग की ढेरों वैराइटी मौजूद है। गोरी स्किन वाली लडकियां गुलाबी, पीच, आसमानी, समुंद्री हरा आदि रंग चुन सकती है तो वहीं गेंहुआ रंग वाली लडकिया पर्पल, लाल और मैरुन जैसे रंग चुन सकती है। या फिर आज के ट्रेंड के हिसाब से क्रीम, पर्पल जैसे रंगो का चुनाव करती है। जानिए आपकी बॉडी के हिसाब से आप पर क्या अच्छा लगेगा।

How to choose a perfect body dress for your marriage

How to choose a perfect body dress for your marriage

पियर शेप बॉडी

अगर आपके शरीर का निचला हिस्सा भारी है और आपका ब्रेस्ट लाइन पूरी समझ आ रही है तो आपकी बॉडी परफेक्ट पियर शेप बॉडी है। अपने कर्व के बैलेंस पर ध्यान रखते हुए ब्लाउज़ का वॉल्यूम निर्धारित करे। स्लिम कमर का लाभ उठाते हुए लंहगा की लाइन नाभि से नीचे रखे।

How to choose a perfect body dress for your marriage

How to choose a perfect body dress for your marriage

एप्पल शेप बॉडी
अगर आपका शरीर एप्पल की तरह है। यानी कि शरीर ऊपर काफी भारी है। तो आप डीप गला पहनें। यह आपके लुक को फबेगा। लम्बे ब्लाउज के साथ U या V शेप का गला चुने। इससे आपकी ड्रेस बैलेंस में रहेगी।

How to choose a perfect body dress for your marriage

How to choose a perfect body dress for your marriage

पेटीट शेप बॉडी

अगर आप पेटीट शेप बॉडी है तो आप बहुत लकी है। आप आपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती है। A लाइन लंहगा व U शेप ब्लाउज आपके लुक को बेहतरीन बना देगा। हैवी दुपट्टे से बचे।

lahenga

lahenga

ऑवरग्लास शेप बॉडी
अगर आपकी कमर स्लिम और शरीर का निचला व ऊपरी हिस्सा सुडौल है तो आपकी ऑवरग्लास शेप बॉडी है। फिशटेल लंहगा या गाउन आप पर सूट करेगा। इसके साथ ही गले पर डोरी से बंधने वाला ब्लाउज आपके लुक को आर्कषक बना देगा।

How to choose a perfect body dress for your marriage

How to choose a perfect body dress for your marriage

इनवर्टिड ट्रेंगल शेप बॉडी
इनवर्टिड ट्रेंगल बॉडी पियर शेप बॉडी के बिलकुल विपरीत है। इसमें तल हल्का शरीर का ऊपरी हिस्सा भारी होता है और कंधे चौडे होते हैं। अगर आपकी बॉडी इनवर्टिड ट्रेंगल शेप है तो आपको आपको तल पर से अधिक साज-सज्जा वाला लंहगा पहनना चाहिए। इसमें ज्यादा हाईलाइट ब्लाउज ना पहने।

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement