Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. कंगना रनौत के इन महंगे बूट्स की कीमत जान रह जाएंगे आप हैरान

कंगना रनौत के इन महंगे बूट्स की कीमत जान रह जाएंगे आप हैरान

आमतौर पर हर सेलीब्रेटी अपने हाईफाई ड्रेसेस और एक्ससेरीज के लिए जानी जाती है। फिर चाहे वो मलाइका, आलिया हो या फिर कंगना। हाल में ही कंगना अपनी फिल्म की पार्टी में नजर आई। जिसमें उन्होंने लैदर बूट्स पहन रखे थे। इनकी कीमत से आप आईफोन एक्स खरीद सकते है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : March 19, 2018 23:58 IST
kangana ranaut- India TV Hindi
kangana ranaut

नई दिल्ली: कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्‍वीन ऑफ झांसी' को लेकर काफी मेहनत कर रही है। हाल में ही वह अपनी नई फिल्म 'मेंटल है क्या' की पार्टी में नजर आई।

 
आमतौर पर हर सेलीब्रेटी अपने हाईफाई ड्रेसेस और एक्ससेरीज के लिए जानी जाती है। फिर चाहे वो मलाइका, आलिया हो या फिर कंगना। हाल में ही कंगना अपनी फिल्म की पार्टी में नजर आई। जिसमें उन्होंने लैदर बूट्स पहन रखे थे। इनकी कीमत से आप आईफोन एक्स खरीद सकते है। इसके साथ ही कई हजार रुपए बचा भी सकते है।

इतना ही नहीं स्टार किड्स भी महंगे से मंहगे ड्रेसेस पहनने में पीछे नहीं है।

हाल में ही कंगना भी हाईफाई एक्ससरेजी पहनने वाली सेलीब्रेटी में शामिल हो गई है। पिछले दिनों कंगना से अपनी अपकमिंग फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्‍वीन ऑफ झांसी' में बिजी होने के बावजूद अपनी अगली फिल्म 'मेंटल है क्या' की पार्टी में नजर आई। उनके साथ रजकुमार रॉव कोस्टार के रुप में है।  
ब्लैक लुक में कंगना बहुत ही सुंदर लग रही थी। इसके साथ उन्होंने स्टाइलिश लैदर के जूते भी पहन रखे थे।

ब्लैक, ब्राउन और मसटर्ड यलो रंग के बेल्ट स्टाइल बकल्स वाले ये लेदर बूट्स अमेरिकन फैशन लेबल टॉम फॉर्ड के थे, जिन्हें इटली में बनाया गया। इनकी कीमत जानकर आप हैरान हो जाएंगे। इन लैदर बूट्स की कीमत करीब 1.20 लाख रुपए है।

kangana ranaut

kangana ranaut

कंगना ने इस पार्टी के बाद बिल्कुल अजीब-अजीब चेहरे बनाकर तस्वीरे खिंचाई।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement