Tuesday, May 14, 2024
Advertisement

थकी आंखों की चमक बनाए रखनें के लिए कुछ टिप्स

नई दिल्ली:  आपकी खूबसूरती आंखों से है, तो बहुत जरूरी है कि आंखें बिना मेकअप के भी खूबसूरत नजर आए। कैसे भी समय हो दुख हो , सुख हो या फिर शैतानियां ही क्यो न

India TV Lifestyle Desk India TV Lifestyle Desk
Updated on: August 17, 2015 10:30 IST

india TV

आइब्रो के लिए यह करें

अगर आप चाहे तो अपनी आइब्रो को पेंसिल से भरें। इससे आपके आइब्रो में नया लुक और आंखों का थकान भी छिप जाएगी।

आंखों को आईशैडो से दें कुछ खास इफेक्ट्स

इसके लिए एक मैट न्यूट्रल ब्राउन आइशैडो लें और इसे क्रीज़ एरिया के ऊपर लगाएं। यह आंखों को 3-D इफेक्ट देगा और इसी आईशैडो को अपने नीचे की पलकों पर भी लगाए। शिमरी आइशैडो आपकी पलकों को हाइलाइट करेगी। इसके बाद वाटरलाइन पर क्रीमी व्हाइट या ब्लैक पेंसिल का इस्तेमाल करके इसे फाइनल टच दें। ऐसा करनें से आपकी आंखों में एक खूबसूरत लुक आएगा।

कंसीलर का करें इस्तोमाल

एक हाइलाइटनिंग कंसीलर का इस्तेमाल करें इसके लिए अपनी स्किन से एक शेड कम लाइट का कंसीलर ले उसे लेकर आंखों के पास लगाएं और उंगुली या डैम्प स्पॉन्ज की मदद से थपथपाएं। इससे आपके डार्क सर्कल कम होगे साथ ही आंखों में चमक  आएगी।

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement