Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. फेशियल कराने के 72 घंटे तक इन कामों को न करें, नहीं तो स्किन में हो सकती है प्रॉब्लम

फेशियल कराने के 72 घंटे तक इन कामों को न करें, नहीं तो स्किन में हो सकती है प्रॉब्लम

 पार्टी, फंक्शन से पहले अक्सर हम फेशियल करवाते हैं ताकि चेहरा खूबसूरत और स्किन ग्लो करें। लेकिन करवाने के बाद बहुत सारी चीजों का ख्याल रखना होता है जो हम अक्सर भूल जाते हैं।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : September 25, 2018 6:22 IST
फेशियल कराने के बाद न...- India TV Hindi
फेशियल कराने के बाद न करें ये काम

नई दिल्ली: पार्टी, फंक्शन से पहले अक्सर हम फेशियल करवाते हैं ताकि चेहरा खूबसूरत और स्किन ग्लो करें। लेकिन पार्लर में जाकर फेशियल कराना तो हर किसी के लिए आसान होता है लेकिन इसे करवाने के बाद बहुत सारी चीजों का ख्याल रखना होता है जो हम अक्सर भूल जाते हैं। आपको यह बात जैनकर हैरानी होगी कि फेशियल के बाद की गई छोटी सी गलती आपके स्किन के लिए हानिकारक बन सकती है।

मेकअप

फेशियल करवाने के तुरंत बाद मेकअप नहीं करना चाहिए। दरअसल फेशियल करवाने के बाद स्किन के रोम छिद्र खुल जाते हैं और ऐसे में अगर आप फेशियल के बाद मेकअप करते हैं तो इसमें मौजूद कैमिकल स्किन में चले जाते हैं। इससे आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है इसलिए फेशियल करवाने के बाद कम से कम 72 घंटे तक मेकअप से दूर रहें।

मुंह ना धोएं
फेशियल करवाने के 4 घंटे तक फेसवॉश नहीं करना चाहिए। अपनी स्किन को फेशियल में इस्तेमाल किए गए प्रोडक्ट्स के फायदों को सोखने दीजिए। अगर चेहरा रूखा लग रहा हो तो फेस पर मिस्ट का इस्तेमाल करें और यदि चेहरा ऑयली हो रहा हो तो चेहरे पर ठंडे पानी के छींटे मार लें।

थ्रेडिंग
अगर आप कभी पार्लर जाती हैं और आपको फेशियल और थ्रेडिंग दोनों करवाने हैं तो कभी भी फेशियल पहले कराने की गलती न करें।

चेहरे पर वैक्सिंग न करवाएं
कभी भी फेशियल करवाने के तरुंत बाद चेहरे पर अपर लिप्स करवाने के लिए वैक्सिंग न करवाएं। बता दें फेशियल के बाद चेहरे की सबसे ऊपरी त्वचा बहुत मुलायम और संवेदनशील हो जाती है और वैक्स करने से उस पर बुरा असर पड़ सकता है।(इटली में फ्लोरल प्रिंट गाउन में कुछ इस अंदाज में नजर आईं प्रियंका चोपड़ा, आप भी देखें तस्वीरें)

स्क्रब ना करें
अगर आपने फेशियल करवाया है तो चेहरे पर स्क्रबर का इस्तेमाल करने से बचे। याद रखें कि फेशियल करवाने के तीन दिन तक सक्रब का इस्तेमाल करने से बचें।(मुंहासे हो या दोमुंहे बाल, हर प्रॉब्लम से निजात दिलाएगा एक चम्मच शहद)

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement