Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. मेथी दाने, प्याज और सरसों के बीज में छिपा है घने बालों का राज, इस Homemade Oil के इस्तेमाल से सरसराकर बढ़ेंगे आपके बाल

मेथी दाने, प्याज और सरसों के बीज में छिपा है घने बालों का राज, इस Homemade Oil के इस्तेमाल से सरसराकर बढ़ेंगे आपके बाल

अगर आपके बाल भी बहुत ज़्यादा झड़ रहे हैं तो आप ये हेयर ऑयल एक बार घर पर ज़रूर बनाएं और अपने सिर पर कुछ दिनों तक लगाएं। यकीनन आपको बेहतर रिजल्ट मिलेगा

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Jun 12, 2024 23:30 IST, Updated : Jun 12, 2024 23:30 IST
How to make Homemade oil- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL How to make Homemade oil

खूबसूरत लंबे बालों और घने बाल पाने के लिए लोग न जाने कितना नुस्खे आज़माते हैं। लेकिन इन दिनों लोग सबसे ज़्याद झड़ते बालों से ही परेशान है। महिला-पुरुष हर कोई गंजेपन का शिकार हो रहा है। अगर आप भी बालों के झड़ने से परेशान हैं तो इस समय बालों और स्कैल्प पर ख़ास ध्यान देने की ज़रूरत है। बता दें, हेयर फॉल रोकने के लिए आपको न महंगे शैम्पू-कंडीशनर की ज़रूरत है और न ही सलॉन का चक्कर लगाना पड़ेगा। आप घर पर ही बालों का झड़ना रोक सकते हैं। अगर आप अपने बालों की गुणवत्ता में सुधार करना चाहते हैं तो ये होममेड ऑयल बनाएं और इसका इस्तेमाल करना शुरू करें। चलिए जानते हैं कैसे बनाएं ये जादुई तेल? 

होममेड ऑयल बनाने के लिए सामग्री: (Ingredients to make homemade oil)

1 चम्मच मेथी दाने (Fenugreek Seeds), 2 प्याज Onion और 5 से 6 चम्मच सरसों का तेल (Mustard oil) 

तीनों इंग्रीडिएंट हैं बालों के लिए फायदेमंद: (All three ingredients are beneficial for hair)

एंटी-बैक्टीरियल गुण से भरपूर प्याज स्कैल्प के इंफेक्शन से छुटकारा दिलाएगा। इसके एंटीबैक्टीरियल और एंटिफंगल गुण डैंडफ कम करते हैं। स्कैल्प पर प्याज के रस की मालिश से बाल जल्दी जल्दी बढ़ते हैं। वहीं, मेथी के दानों में फॉलिक एसिड, विटामिन ए, विटामिन के और विटामिन सी बेहतरीन मात्रा में पाए जाते हैं जो बालों को लंबा और घना बनाने में असरदार हैं। सरसों के तेल की सबसे खास बात यह है कि ये बालों को हाइड्रेशन और नमी प्रदान करते हैं। 

कैसे बनाएं घर पर होममेड तेल? (How to make homemade oil at home)

सबसे पहले गैस ऑन करेंगे और उसमें 5 से 6 चम्मच सरसों का तेल डालेंगे। उसके बाद जब तेल गर्म हो जाये तो उसमें 2 कटी हुई प्याज और 1 चम्मच मेथी दाने को डालेंगे। अब इस तेल को तब तक पकाना है जब तक प्याज पूरी तरह से गोल्डन ब्राउन न हो जाए। जब प्याज एकदम जलने की कगार पर हो तब गैस बंद कर दें। अब इस तेल को छान लें और एक बर्तन में इसे निकाल लें। इस तेल को हेयर वॉश  से 2 घंटे पहले अपने स्कैल्प पर लगाएं। कुछ ही दिनों में आपको बेहतरीन रिजल्ट देखने मिलेगा। 

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement