Sunday, April 28, 2024
Advertisement

अलसी के बीजों से बनाएं DIY हेयर मास्क, रूखे बेजान बाल रेशम से लहराने लगेंगे

Flex Seeds Hair Mask For Silky Hair: बदलते मौसम में बाल काफी रूखे और बेजान होने लगे हैं। खासतौर से ठंड में गर्म पानी से बाल धोने से समस्या और बढ़ गई है। अगर आप भी रफ बालों से परेशाना हैं तो इसके लिए घर में बना ये DIY अलसी हेयर मास्क ट्राई करें।

Bharti Singh Written By: Bharti Singh
Published on: February 17, 2024 11:29 IST
Flexseeds Gel- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK अलसी के बीजों से बनाएं जेल

सॉफ्ट, सिल्की और लहराती जुल्फें आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगा सकती हैं, आजकल फ्रीजी और रफ बालों को स्मूद बनाने के लिए तरह-तरह के मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट्स मिलने लगे हैं। शैंपू से लेकर कंडीशनर और हेयर मास्क से लेकर सीरम तक बालों को सिल्की बनाने के लिए उपयोग में लाया जाता है। पार्लर में हेयर स्पा, प्रोटीन ट्रीटमेंट और हेयर कैरोटीन से बालों को सिल्की बनाया जाता है। अगर आप इन उपायों को नहीं करना चाहते तो घर में बड़ी आसानी से बालों को सिल्की बना सकते हैं। इसके लिए अलसी के बीजों से बना जेल का इस्तेमाल करें। इससे रूखे और उलझे हुए बाल एकदम मुयालम हो जाएंगे। आइये जानते हैं अलसी के बीजों से कैसे तैयार करें हेयर मास्क?

DIY अलसी हेयर मास्क, बालों को बना देगा सिल्की

  • इस हेयर मास्क को तैयार करने के लिए आपको लेने होंगे 1 कप अलसी के बीज।

  • अब एक पैन में अलसी के बीज डाल दें और उसमें करीब 2 कप पानी डालकर उबालने के लिए रख दें।

  • जब अलसी के बीज जेल जैसा पानी छोड़ दें तो गैस बंद कर दें और किसी कपड़े में डालकर जेल को निकाल लें।

  • कपड़े को निचोड़ते हुए ज्यादा से ज्यादा मात्रा में जेल निकालने की कोशिश करें।

  • अब अलसी के जेल में से एक बार इस्तेमाल होने वाला जेल निकाल लें और उसमें 5 से 6 विटामिन-ई के कैप्सूल मिक्स कर दें।

  • अब इसमें 1 बड़ा चम्मच अरंडी या बादाम का तेल मिला लें।

  • इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें और गीले बालों पर इसे पूरी लंबाई तक लगाएं।

  • जेल को करीब 45 मिनट से 1 घंटे तक बालों पर लगाकर छोड़ दें। बालों को शॉवर कैप से कवर कर लें।

  • इसके बाद बालों को किसी माइल्ड शैंपू या फिर सिर्फ पानी से वॉश कर लें।

आंवला और मेथी से बनाएं DIY हेयर ऑयल, बालों का झड़ना और सफेद होना हो जाएगा कम

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement