Friday, November 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. ग्लोइंग स्किन के लिए इन फलों को अपनी डाइट में करें शामिल, मिलेगा नेचुरल निखार

ग्लोइंग स्किन के लिए इन फलों को अपनी डाइट में करें शामिल, मिलेगा नेचुरल निखार

सर्दियों के मौसम में सबसे ज़्यादा समस्या स्किन को लेकर होती है। ऐसे में चलिए जानते हैं उन फलों के बारे में जानें जो त्वचा को चमकदार, हेल्दी और हाइड्रेटेड बनाने में बेहद फायदेमंद हैं।

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Oct 11, 2025 01:54 pm IST, Updated : Oct 11, 2025 01:54 pm IST
ग्लोइंग स्किन के लिए फल - India TV Hindi
Image Source : FREEPIK ग्लोइंग स्किन के लिए फल

सर्दियों के मौसम की शुरुआत हो गई है। इस मौसम में स्किन से जुड़ी कई समस्याएं सामने आती है। इनमें सबसे आम रूखापन, खुजली और फटना शामिल है, क्योंकि ठंडी, शुष्क हवा और घर के अंदर की हीटिंग से त्वचा की नमी छीन जाती है। इन समस्याओं से बचने के लिए, त्वचा को हाइड्रेटेड रखना महत्वपूर्ण है। साथ ही स्किन को नेचुरल चमक दिलाने के लिए अपनी डाइट में इन फलों को शामिल करें। विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट और हाइड्रेशन से भरपूर ये फल, सर्दियों की चमक बरकरार रखने के सबसे अच्छे तरीकों में से एक हैं।

इन फलों का करें सेवन:

  • संतरा: विटामिन सी से भरपूर, संतरा कोलेजन के उत्पादन में मदद करता है, जो त्वचा की लोच बनाए रखने के लिए ज़रूरी है। रोज़ाना एक संतरा खाने या सुबह ताज़ा संतरे का जूस पीने से त्वचा में निखार आता है और काले धब्बे या पिगमेंटेशन कम करने में मदद मिलती है। साथ ही, संतरे से मिलने वाला प्राकृतिक हाइड्रेशन त्वचा को कोमल और चमकदार बनाए रखता है।

  • अनार: एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर अनार का सेवन करने से त्वचा को प्राकृतिक निखार और चमक मिलती है। अनार के हाइड्रेटिंग और सूजन-रोधी गुण त्वचा को चमकदार बनाते हैं, नमी प्रदान करते हैं, और लालिमा कम करते हैं। अनार त्वचा के रूखेपन को अंदर से बाहर तक दूर करने में मदद करता है।

  • पपीता: पपीता पपेन जैसे एंजाइमों से भरपूर होता है, जो एक एक्सफ़ोलिएटर के रूप में काम करता है। यह मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाता है और अंदर से ताज़ा, चमकदार त्वचा प्रदान करता है। पपीता विटामिन ए, सी और ई से भरपूर होता है - ये सभी त्वचा की मरम्मत के लिए ज़रूरी हैं। सर्दियों में, जब त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है, तो नियमित रूप से पपीता खाने से त्वचा की बनावट मुलायम हो सकती है।

  • अमरूद: अमरूद में विटामिन सी की मात्रा संतरे से लगभग चार गुना ज़्यादा होती है। विटामिन सी की यह मात्रा अमरूद को त्वचा को रूखेपन से लड़ने के लिए एक शक्तिशाली फल बनाती है। इसके साथ ही यह फल रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करता है और इसमें मौजूद विटामिन सी त्वचा की कोशिकाओं की मरम्मत तेज़ी से करने में मदद करता है, जिससे त्वचा ताज़ा और चमकदार बनी रहती है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement
Advertisement
Advertisement