Thursday, November 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. सावधान! मार्केट में बिक रहा है नकली आलू, कहीं आप भी तो नहीं खरीद रहे, इस ट्रिक से पता कर लें

सावधान! मार्केट में बिक रहा है नकली आलू, कहीं आप भी तो नहीं खरीद रहे, इस ट्रिक से पता कर लें

Naki Aloo: बाजार में इन दिनों नकली आलू भी बिक रहा है। नए आलू के चक्कर में कहीं आप भी नकली आलू तो नहीं खरीद रहे हैं। आलू खरीदते वक्त इस ट्रिक से पता करें कि आलू असली है या नकली और केमिकल वाला।

Written By: Bharti Singh @bhartinisheeth
Published : Oct 18, 2024 01:31 pm IST, Updated : Oct 18, 2024 01:31 pm IST
असली और नकली आलू की पहचान- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL असली और नकली आलू की पहचान

चंद रुपयों के मुनाफे के चक्कर में इन दिनों लोग सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं। पिछले कुछ सालों में मिलावटी सामान का कारोबार धड़ल्ले से बढ़ रहा है। खासतौर से त्योहार आते ही खाने पीने की चीजों में जमकर मिलावट की जाती है। अब आलू में भी मिलावट की जाने लगी है। जी हां बाजार में इन दिनों नकली आलू खूब बिक रहा है। इस आलू में कई तरह के केमिकल्स मिलाए जाते हैं और इसे दुकानों पर ज्यादा कीमत में बेचा जा रहा है। कहीं आप भी नकली आलू तो नहीं खरीद रहे हैं। इस ट्रिक से पहचान करें।

हाल ही में यूपी के बलिया में बड़ी मात्रा में नकली आलू को छापेमारी में जब्त किया गया है। इस आलू को ताजा और नया दिखाने के लिए कई तरह के हानिकारक केमिकल मिलाए गए हैं। जिससे लोग धोखे में आलू को नया समझकर खरीद लें।

नकली आलू की पहचान कैसे करें?

  • असली और नकली आलू की पहचान खुशबू से की जा सकती है। अगर आलू असली है तो इसमें नेचुरल खुशबू आएगी। जबकि नकली आलू में केमिकल की गंध आती है और इसका रंग हाथ पर छूटता है।

  • आप आलू को काटकर चेक कर लें। अगर असली आलू होगा तो वो अंदर और बाहर में लगभग एक ही रंग का होगा। जबकि नकली आलू का रंग अंदर से अलग निकलेगा। आलू की मिट्टी हटाकर भी एक बार देख लें।

  • तीसरा तरीका है कि आप आलू को मिट्टी में डुबाकर चेक करें। नकली आलू पानी में तैर सकता है क्योंकि इस पर कुछ केमिकल लगे होते हैं। वहीं असली और ताजा आलू पानी में डूब जाता है। ये इतना भारी ओर ठोस होता है।

  • नकली आलू पर लगी मिट्टी पानी में घुल जाएगी वहीं असली ताजा आलू की मिट्टी रगड़ने के बाद भी कई बार साफ नहीं होती है और इसका छिलका भी बहुत पतला होता है जो मिट्टी हटाते वक्त ही निकलने लगता है।

सेहत के लिए खतरनाक है नकली आलू

डॉक्टर्स की मानें तो नकली आलू आपकी सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इसमें मिलाए गए रंग और केमिकल आपकी किडनी और लीवर को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इस तरह की सब्जियों का लंबे समय तक इस्तेमाल करने से किडनी फंक्शन पर असर पड़ता है। इस तरह के आलू की सब्जी खाने से पेट में सूजन, कब्ज और भूख न लगने की समस्या हो सकती है। 

 

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement