Wednesday, November 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. Karwa Chauth 2025 Wishes: इन बेस्ट मैसेज, कोट्स के साथ अपने पार्टनर को दें करवा चौथ की शुभकामनाएं, रिश्ते में घोलें मिठास

Karwa Chauth 2025 Wishes: इन बेस्ट मैसेज, कोट्स के साथ अपने पार्टनर को दें करवा चौथ की शुभकामनाएं, रिश्ते में घोलें मिठास

Karwa Chauth Wishes: करवाचौथ का त्योहार हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। इस साल यह त्योहार 10 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। ऐसे में अगर आप अपनी पत्नी या जो महिला सखी सहेलियों को शुभकामनाएं देना चाहती हैं यहां से विशेज शेयर कर सकती हैं। यहां से चुन चुन कर भेजें करवा चौथ की शुभकामनाएं

Written By: Ritu Raj
Published : Oct 09, 2025 12:05 pm IST, Updated : Oct 10, 2025 02:42 pm IST
Karwa Chauth Wishes- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK करवा चौथ की शुभकामनाएं

Karwa Chauth Wishes: करवा चौथ(Karwa Chauth 2025) हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है। इस दिन सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर चंद्रमा को अर्घ्य देती हैं और अपने पति की लंबी आयु, सुख-समृद्धि और दांपत्य जीवन की कामना करती हैं। यह पर्व कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। 'इस साल करवा चौथ का त्योहार 10 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। व्रत की शुरुआत सूर्योदय से पहले सरगी खाकर होती है, जो सास अपनी बहू को देती हैं। इसके साथ ही करवा चौथ के मौके पर सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं, पूजा करती हैं और रात को चांद देखकर पति का चेहरा छलनी से देखकर व्रत खोलती हैं। इस खास मौके पर लोग अपनी पत्नियों को शुभकामानएं भी देते हैं। साथ ही महिलाएं अपनी सखी सेहलियों को भी शुभकामना संदेश भेजती हैं। अगर आप भी अपनी पत्नी या सहेलियों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो यहां से विशेज भेज सकते हैं। यहां देखें करवा चौथ विशेज, मैसेज, कोट्स, फोटोज हिंदी में।

Karwa Chauth Wishes Messages - करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

1. नयनों में उम्मीद चमक रही,

मन में बस एक पुकार है।

चांदनी रात में झूम उठे वो,

जब दिखे पिया का दीदार है।

करवा चौथ की शुभकामनाएं

2. वो कहती है, 'मेरे सजना की लम्बी उम्र हो'

माथे की बिंदी, मांग में सिंदूर हो।

करवा चौथ का ये पवित्र त्योहार,

हर सुहागन के दिल का गुरूर हो।

करवा चौथ की शुभकामनाएं

3. करवा चौथ की रौनक है निराली,

हर सुहागन की आंखों में चमक निराली।

सात जन्मों का बंधन निभाने की कसम,

ये दिन है प्रेम की सबसे प्यारी मिसाल।

करवा चौथ की शुभकामनाएं

4. भूख-प्यास से थकी नहीं वो,

उसके मन में बस एक आस है।

साजन की लंबी उम्र मिले,

यही उसका विश्वास है।

करवा चौथ की शुभकामनाएं

5. सजनी ने थाली सजा ली है,

दीपों की लौ जला ली है।

पिया के नाम का व्रत रखा,

सिंदूर से मांग सजा ली है।

करवा चौथ की शुभकामनाएं

6. चांद की चमक में एक बात हो,

तेरे चेहरे पर हमेशा मुस्कान हो,

हर जन्म में मिले मुझे तेरा साथ,

मेरी जिंदगी में तेरा नाम हो.

करवा चौथ की शुभकामनाएं 2025!

7. सजे हैं हाथों में लाल चूड़ियाँ,

माथे पर सजा है सिंदूर.

भरा रहे हमेशा आपका जीवन,

खुशियों से भरपूर!

आपको करवा की चौथ शुभकामनाएं हो 2025 !

Latest Lifestyle News

Karwa Cahuth 2025 Wishes

Auto Refresh
Refresh
  • 10:37 AM (IST) Posted by Ritu Raj

    करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

    चांद में दिखती है पिया मुझे आपकी सूरत

    चांद संग चांदनी सी है, मुझे आपकी जरूरत

    करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

  • 8:50 AM (IST) Posted by Ritu Raj

    करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

    चांद की करके पूजा

     

    करती हूं आपकी सलामती की दुआ

     

    मेरी उम्र भी लग जाए आपको पिया

     

    गम रहे हर पल आपसे जुदा।

  • 8:01 AM (IST) Posted by Ritu Raj

    करवा चौथ की शुभकामनाएं पत्नी के लिए

    जोड़ी आपकी-मेरी कभी बिखरे ना

    आप और हम कभी रूठे ना

    हर जन्म में एक दूजे का साथ निभाएंगे

    हर घड़ी में मिलकर खुशियां मनाएंगे।

  • 7:58 AM (IST) Posted by Ritu Raj

    Karwa Chauth Message for Friends

    माथे की बिंदिया चमकती रहे,

    हाथों में चूड़ियां खनकती रहें,

    पैरों की पायल खनकती रहे,

    पिया संग प्रेम बेला सजती रहे।

    करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

  • 7:33 AM (IST) Posted by Ritu Raj

    करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

    जो मेरी हर मुस्कान की वजह है,

    जो मेरी सारी खुशियों की वजह है,

    ऐसे प्रिय पतिदेव को

    करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं !

  • 7:03 AM (IST) Posted by Ritu Raj

    हैप्पी करवा चौथ

    जोड़ी आपकी-मेरी कभी बिखरे ना

    आप और हम कभी रूठे ना

    हर जन्म में एक दूजे का साथ निभाएंगे

    हर घड़ी में मिलकर खुशियां मनाएंगे।

  • 6:29 AM (IST) Posted by Ritu Raj

    Karwa Chauth Message for Friends

    नीले नभ पर जिस तरह बिखरती है चांदनी

    वैसे ही करवा चौथ का त्योहार लाए

    आपके दांपत्य जीवन में रागिनी।

  • 11:27 PM (IST) Posted by Vanshika Saxena

    Karwa Chauth 2025 Shayari

    नीले नभ पर जिस तरह बिखरती है चांदनी,
    वैसे ही करवा चौथ का त्योहार लाए
    आपके दांपत्य जीवन में रागिनी।
    करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

  • 9:39 PM (IST) Posted by Vanshika Saxena

    Happy Karwa Chauth

    आज का दिन है बड़ा खास,
    आपके आने की है आस
    थोड़ी भूख और थोड़ी प्यास,
    आप नहीं हैं पास लेकिन हर पल है आपका एहसास
    हैप्पी करवा चौथ

  • 8:07 PM (IST) Posted by Vanshika Saxena

    Karwa Chauth Messages

    न की कभी सितारे की ख्वाहिश,
    न मांगा कभी चांद,
    वो वहीं ठीक हैं जहां वो हैं,
    मैंने तो हर पल बस तुम्हें मांगा।
    करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

  • 6:13 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    Karwa Cahuth 2025

    जो मेरी हर मुस्कान की वजह है,
    जो मेरी सारी खुशियों की वजह है,
    ऐसे प्रिय पतिदेव को
    करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

  • 6:01 PM (IST) Posted by Vanshika Saxena

    Karwa Chauth Quotes

    इस करवा चौथ पर आपके घर में
    सुख, प्रेम और समृद्धि की वर्षा हो।
    पति-पत्नी का रिश्ता हमेशा मजबूत रहे
    आपका जीवन खुशियों से भरा रहे
    हैप्पी करवा चौथ

  • 4:18 PM (IST) Posted by Vanshika Saxena

    Karwa Chauth Wishes

    सुबह की किरण में सरगी मिलेगी,
    आज हर पत्नी दुल्हन की तरह सजेगी।
    इस व्रत से पति की उम्र बढ़ेगी,
    हर सुहागिन को माता ये आशीर्वाद देंगी।
    करवा चौथ की शुभकामनाएं

  • 3:04 PM (IST) Posted by Ritu Raj

    karwa chauth wishes for wife in hindi

    माथे की बिंदिया चमकती रहे,
    हाथों में चूड़ियां खनकती रहें,
    पैरों की पायल खनकती रहे,
    पिया संग प्रेम बेला सजती रहे

    करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

  • 2:32 PM (IST) Posted by Ritu Raj

    करवा चौथ की हार्दिक बधाई

    माथे की बिंदिया चमकती रहे,
    हाथों में चूड़ियां खनकती रहें,
    पैरों की पायल खनकती रहे,
    पिया संग प्रेम बेला सजती रहे।

    करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

  • 2:07 PM (IST) Posted by Ritu Raj

    करवा चौथ की शुभकामनाएं

    माथे की बिंदिया चमकती रहे,
    हाथों में चूड़ियां खनकती रहें,
    पैरों की पायल खनकती रहे,
    पिया संग प्रेम बेला सजती रहे।

    करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

  • 1:01 PM (IST) Posted by Ritu Raj

    Karwa Chauth Wishes Quotes

    सजे हैं हाथों में लाल चूड़ियाँ,
    माथे पर सजा है सिंदूर.
    भरा रहे हमेशा आपका जीवन,
    खुशियों से भरपूर!
    आपको करवा की चौथ शुभकामनाएं हो 2025 !

  • 12:22 PM (IST) Posted by Ritu Raj

    करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

    चाँद की चमक में एक बात हो,
    तेरे चेहरे पर हमेशा मुस्कान हो,
    हर जन्म में मिले मुझे तेरा साथ,
    मेरी जिंदगी में तेरा नाम हो.
    करवा चौथ की शुभकामनाएं 2025!

  • 12:07 PM (IST) Posted by Ritu Raj

    Karwa Cahuth 2025 Wishes: करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

    नयनों में उम्मीद चमक रही,

    मन में बस एक पुकार है।

    चांदनी रात में झूम उठे वो,

    जब दिखे पिया का दीदार है।

    करवा चौथ की शुभकामनाएं

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement