Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. मीशा कपूर के जन्म के बाद मीरा राजपूत ने कुछ इस तरह घटाया था अपना वजन

मीशा कपूर के जन्म के बाद मीरा राजपूत ने कुछ इस तरह घटाया था अपना वजन

अपने ग्लैमरस अंदाज की वजह से मीरा कपूर को कौन नहीं जानता लेकिन क्या आपको पता है मीशा कपूर के जन्म के बाद मीरा ने कैसे अपना वजन घटाया था। मीरा के ग्लैमरस अंदाज के पीछे क्या है राज है इस बात का खुलासा उनके पति शाहिद कपूर ने किया है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : February 05, 2018 18:50 IST
शाहिद कपूर- India TV Hindi
शाहिद कपूर

हेल्थ डेस्क: अपने ग्लैमरस अंदाज की वजह से मीरा कपूर को कौन नहीं जानता लेकिन क्या आपको पता है मीशा कपूर के जन्म के बाद मीरा ने कैसे अपना वजन घटाया था। मीरा के ग्लैमरस अंदाज के पीछे क्या है राज है इस बात का खुलासा उनके पति शाहिद कपूर ने किया है। आपको बता दें कि जब शाहिद से मीरा के फिटनेस का राज पूछा गया तो शहिद ने कई ऐसे खुलासे किये जिसे आप भी फॉलो कर सकते हैं।

हाल ही में शाहिद कपूर पत्नी मीरा राजपूत के साथ लैक्मे फैशन वीक में पहुंचे थे। जहां स्टेज पर रैंप वॉक के दौरान दोनों ने काफी मस्ती की थी। इसी बीच मीरा का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल को रहा है जिसमें वो जमकर वर्कआउट करतीं नजर आ रही हैं।

mira rajput

mira rajput

इस वीडियो के द्वारा ये बताया गया है कि मीरा ने कैसे प्रेग्नेंसी के बाद बढ़ा वजन कम किया है। बता दें, वीडियो में मीरा अपने ट्रेनर की मौजूदगी में एक्सरसाइज करतीं नजर आ रही हैं। 21 की उम्र में मीरा ने शादी की थी।

बता दें कि दिल्ली की रहने वाली मीरा राजपूत ने जुलाई 2015 में शाहिद कपूर से शादी की थी। जिस दौरान उन्होंने शाहिद से शादी की, वो लेडी श्रीराम कॉलेज, नई दिल्ली में थर्ड ईयर (इंग्लिश ऑनर्स) की स्टूडेंट थीं। शादी के वक्त मीरा जहां महज 21 साल की थीं तो वहीं शाहिद 34 साल के थे। दोनों के एज गैप ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। 

shahid kapoor

shahid kapoor

शादी के एक साल बाद ही यानी 22 की उम्र में मीरा ने बेटी मीशा(26 अगस्त 2016) को जन्म दिया था। सत्संग में हुई थी शाहिद-मीरा की मुलाकात मीरा और शाहिद की मुलाकात राधा स्वामी सत्संग ब्यास के जरिए हुई थी। शाहिद और उनके पिता पंकज कपूर राधा स्वामी सत्संग ब्यास को बहुत मानते हैं और फॉलो करते हैं।

कहा जाता है कि सगाई से पहले शाहिद मीरा के परिजनों से मिलने उनके छतरपुर फार्महाउस (नई दिल्ली) गए थे। जहां दोनों की बात पक्की हुई थी। शाहिद मीरा की कम उम्र को लेकर थोड़े कॉन्शियस हैं। उन्होंने 'कॉफी विद करन' के सेट पर इस बात का खुलासा किया था। बता दें, मीरा को लेकर एक लीडिंग न्यूज वेबसाइट ने ये भी कहा था कि कि शाहिद से पहले उनका अफेयर आदित्य लाल नाम के शख्स के साथ रह चुका है।

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement