Friday, April 19, 2024
Advertisement

Navratri 2020: जीवनसाथी तलाश करने में आ रही हैं दिक्कतें तो करें मां कात्यायनी के इस मंत्र का जाप

  मां कात्यायनी की उपासना करने से व्यक्ति को किसी चीज़ का भय नहीं रहता, उसे स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से छुटकारा मिलता है । साथ ही अगर आपको अपने लिये सुयोग्य वर या वधु की तलाश है, तो देवी कात्यायनी की उपासना से आपकी ये तलाश भी जल्दी ही पूरी होगी।   

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Published on: October 22, 2020 6:51 IST
Navratri 2020: जीवनसाथी तलाश करने में आ रही हैं दिक्कतें तो करें मां कात्यायनी के इस मंत्र का जाप- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/DAZZLER_DIVA_ANNU/ Navratri 2020: जीवनसाथी तलाश करने में आ रही हैं दिक्कतें तो करें मां कात्यायनी के इस मंत्र का जाप

अश्विन शुक्ल पक्ष की उदया तिथि षष्ठी और गुरुवार का दिन है। षष्ठी तिथि आज सुबह 7 बजकर 40 मिनट तक रहेगी | उसके बाद सप्तमी तिथि लग जायेगी | आज शारदीय नवरात्रि का छठा दिन है | आज के दिन मां दुर्गा के कात्यायनी स्वरूप की पूजा की जायेगी। माता कात्यायनी मन की शक्ति की देवी है और आज माता कात्यायनी की उपासना से सभी इन्द्रियों को वश में किया जा सकता है | ऋषि कात्यायन के यहां जन्म लेने के कारण इन्हें कात्यायनी के नाम से जाना जाता है।

मां कात्यायनी की उपासना करने से व्यक्ति को किसी चीज़ का भय नहीं रहता, उसे स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से छुटकारा मिलता है। साथ ही अगर आपको अपने लिये सुयोग्य वर या वधु की तलाश है, तो देवी कात्यायनी की उपासना से आपकी ये तलाश भी जल्दी ही पूरी होगी। 

Shardiya Navratri 2020: नवरात्र के छठे दिन करें मां कात्यायनी की पूजा, जानें मंत्र और कथा

आचार्य इंदु प्रकाश के अनुसार आज पूरा दिन पार कर देर रात 2 बजकर 35 मिनट तक सुकर्मा योग रहेगा | इस योग में किए गए कार्यों में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आती है। ईश्वर का नाम लेने या सत्कर्म करने के लिए यह योग अति उत्तम है। इसके अलावा आज पूरा दिन पार कर देर रात 12 बजकर 59 मिनट तक पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र रहेगा | 27 नक्षत्रों में से पूर्वाषाढ़ा बीसवां नक्षत्र है। इसका प्रतीक चिन्ह हाथ के पंखे को माना जाता है। जबकि इसका संबंध जलवेतस के पेड़ से बताया गया है। पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में जन्मे जातको को आज के दिन पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में जलवेतस, यानी केन के पेड़ की उपासना करनी चाहिए, हो सके तो उसकी जड़ में पानी डालना चाहिए और हाथ जोड़कर प्रणाम करना चाहिए | आज के दिन ऐसा करने से आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी | 

Aaj Ka Panchang: नवरात्र का छठा दिन, जानें 22 अक्टूबर 2020 का पंचांग, राहुकाल और शुभ मुहूर्त

अगर आपकी कन्या के विवाह में किसी प्रकार की परेशानी आ रही है तो आज के दिन मां कात्यायनी के इस मंत्र का 108 जप करें। मंत्र है- 

'ऊँ क्लीं कात्यायनी महामाया महायोगिन्य घीश्वरी,
नन्द गोप सुतं देवि पतिं मे कुरुते नमः।।'

    
 आपको अपने लिये एक सुन्दर पत्नी की तलाश है तो आज आप इस मंत्र का 11 बार जाप करें।
'पत्नीं मनोरमां देहि मनोवृत्त अनुसारिणीम्।
तारिणीं दुर्ग संसार सागरस्य कुलोद्भवाम्।।''
 

Vastu Tips: घर में इस दिशा में रखें इलेक्ट्रानिक चीजें, सेहत रहेगी सही

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement