Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. VIDEO: रात को खाना खाकर सोया था अमेरिकी प्रोफेसर सुबह मिली लाश, कारण जानने में जुटी पुलिस

VIDEO: रात को खाना खाकर सोया था अमेरिकी प्रोफेसर सुबह मिली लाश, कारण जानने में जुटी पुलिस

मध्य प्रदेश के इंदौर से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां एक अमेरिकन की संदिग्ध हालत में लाश एक होटल में मिली है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Sep 02, 2024 18:29 IST, Updated : Sep 02, 2024 18:33 IST
मृतक विलियम माइकल रेनॉल्ड्स- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV मृतक विलियम माइकल रेनॉल्ड्स

इंदौर के एक लग्जरी होटल में एक अमेरिकी शख्स की संदिग्ध हालात में लाश पाई गई है। सख्स रात को खाना खाकर सोया था इसके बाद सुबह उसका शव कमरे में मिला। इसके बाद से ही होटल में हड़कंप जैसी स्थिति बन गई। जानकारी मिलते ही होटल मैनेजर ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौक पर पहुंच जांच में जुट गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाया है।

कराया था हेल्थ चेकअप

होटल रेडिसन में सोमवार व रविवार की दरमियानी रात अमेरिका से आए एक प्रोफेसर की मौत हो गई। विजय नगर पुलिस के मुताबिक, अमेरिका के शिकागो स्टेट से आए विलियम माइकल रेनॉल्ड्स 36 साल यूनिवर्सिटी एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत इंदौर आए थे। वे 30 अगस्त से होटल के रूम नंबर 202 में ठहरे थे। पुलिस ने बताया कि रविवार को तबीयत खराब होने चलते विलियम ने बॉम्बे हॉस्पिटल में जाकर चेकअप भी कराया था।

सुबह मिली लाश

रविवार रात को उन्होंने खाना खाया और कमरे में जाकर सो गए। विलियम पेशे से शिकागो की नॉर्थ पार्क यूनिवर्सिटी में एडमिशन रिप्रेजेंटेटिव थे। सोमवार सुबह होटल का स्टाफ मॉर्निंग कॉफी देने पहुंचा तो विलियम ने दरवाजा नहीं खोला। उन्हें रूम में कॉल भी किया। दो घंटे तक कोई रिस्पांस नहीं मिला तो होटल स्टाफ ने विजय नगर पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

इस बीच होटल स्टाफ ने कमरे का ताला खोला तो विलियम बिस्तर पर अचेत पड़े थे। पुलिस ने होटल में पहुंचकर विलियम को तत्काल एमवाय अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने बताया कि विलियम की मौत हार्ट अटैक से होने की बात सामने आ रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का पता चल सकेगा।

(इनपुट- भरत पाटिल)

ये भी पढ़ें:

रोड पर महिला से अमरूद खरीदते दिखे मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव, अब वीडियो हो रहा वायरल

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement