Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. एमपी में क्लीन स्वीप के बाद CM मोहन यादव का Exclusive इंटरव्यू, जानें 'मोदी सरकार 3.0' पर क्या कहा

एमपी में क्लीन स्वीप के बाद CM मोहन यादव का Exclusive इंटरव्यू, जानें 'मोदी सरकार 3.0' पर क्या कहा

लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की सभी सीटों पर जीत के बाद अब सीएम मोहन यादव ने इंडिया टीवी से खास बातचीत की है। इस दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नायडू और नीतीश जी के साथ मिलकर कई अहम फैसले लिए जाएंगे।

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Amar Deep Published : Jun 08, 2024 10:16 IST, Updated : Jun 08, 2024 12:10 IST
CM मोहन यादव का Exclusive इंटरव्यू।- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV CM मोहन यादव का Exclusive इंटरव्यू।

भोपाल: देश भर में अब लोकसभा चुनाव का शोर समाप्त हो गया है। चुनाव के नतीजे भी सामने आ गए हैं और अब मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने का जा रही है। इस बीच मध्य प्रदेश में भाजपा का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा। यहां की सभी 29 सीटों पर बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया। ऐसे में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव इस जीत से काफी खुश नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनाए जाने जैसे विभिन्न मुद्दों पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने इंडिया टीवी से खास बातचीत की।  

पीएम ने संबोधन में रखी अपनी बात

इंडिया टीवी से बात करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि 'अब सब कुछ सामने आ गया है। दुनिया देख रही है दुनिया भर से बधाइयां मिल रही हैं। प्रधानमंत्री ने जिस प्रकार से अपने भाषण में विस्तार से अपना विचार रखा है, वह पूरे विश्व का रोड मैप है। वह जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं। उनको एनडीए का नेता बनने की बधाई और बहुत जल्दी वह शपथ लेकर अपना कार्यभार संभालें यह परमात्मा और महाकाल की इच्छा है। वह यशस्वी होंगे।'

नायडू-नीतीश के साथ कैसी होगी सरकार

नायडू और नीतीश के साथ आने की बात पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि 'देखिए यह पहले दिन से स्पष्ट था। जिनकी बात आप कर रहे हो वह हमारे एनडीए के बरसों पुराने साथी हैं। चुनाव के पहले ही क्लियर हो गया था, जो जिस दल के अलायंस का है उसी के साथ रहेगा। कांग्रेस खुद के अंदर झांक कर देखे तो 25 सालों से वो 200 पार नहीं कर पा रहे हैं। मैं यह मानकर चलता हूं कि माननीय मोदी जी ने यह सही कहा है 2014, 2019 और 2024 जोड़ लो तो अकेले भाजपा को जितने वोट मिले यह अपने अंदर झांक कर देखेंगे तो पाएंगे कि 15 सालों में इन्होंने क्या पाया।'

99 सीटें जीतकर खुश है कांग्रेस

99 सीटों पर जीत के बाद भी कांग्रेस की खुशी पर सीएम ने कहा कि 'कांग्रेस को 99 सीट मिली है। साफ तौर पर जनादेश तो मिला है। भगवान करें ऐसी खुशी जीवन भर बनी रहे। बहुमत के लिए 272 चाहिए और वह अगर 100 के अंदर खुश रहें तो जीवन भर खुश ऐसे ही खुश रहें, हमारी शुभकामनाएं।' छिंदवाड़ा और राजगढ़ पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'मैं मान कर चलता हूं कि चुनाव के रिजल्ट ने बताया है कि जनता मोदी जी पर भरोसा करती है। हमारे सरकार के सबके सामूहिक निर्णय के आधार पर हम आगे बढ़े हैं। मुझे इस बात का संतोष है जिस ढंग से सरकार ने काम किया उसका असर देखने को मिला है।'

क्या कठोर फैसले ले पाएगी सरकार

क्या गठबंधन की सरकार कठोर फैसले ले पाएगी? इस सवाल का जवाब देते हुए मोहन यादव ने कहा कि 'वो लोग नादानी की बात कर रहे हैं जो यह बात कर रहे हैं कि सरकार कठोर फैसले नहीं ले पाएगी। वह मोदी जी को नहीं जानते हैं। मोदी जी हर परिस्थिति में एक-एक निर्णय से देश को मजबूत करते हैं, भारत के भाग्य के लिए जो कठोर निर्णय हैं वह भी लेते हैं और हर निर्णय का रिजल्ट भी सकारात्मक होता है। ऐसे में हर बात का जवाब मोदी जी की सरकार देगी मैं भरोसा करता हूं।'

कांग्रेस ने संविधान की उड़ाई धज्जियां

संविधान की किताब को माथे से लगाने को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मोहन यादव ने कहा कि 'यह आज पहली बार थोड़े हुआ है। मोदी जी ने पहले भी संविधान को नमन किया था। संविधान का सम्मान अगर किसी ने किया तो भाजपा ने किया है। कांग्रेस ने तो उसका मखौल बनाया है। कांग्रेस ने जब देखो संविधान की धज्जियां उड़ाई हैं। 100 से ज्यादा संविधान में संशोधन अगर किसी ने कराया है तो कांग्रेस ने कराए हैं।'

सकारात्मक भूमिका के साथ काम करे विपक्ष

लाडली लक्ष्मी जैसी योजनाएं बंद करने पर सीएम ने कहा कि 'देखिए चुनाव के समय की गई बातें चुनाव के साथ चली गईं। मैं मानकर चलता हूं कि अब उनको सकारात्मक भूमिका में आना चाहिए। उनको विपक्ष का अच्छा रोल करना चाहिए। मोदी जी एनडीए के माध्यम से एक बार फिर सरकार लेकर आगे बढ़ेंगे और भारत के लोकतंत्र को दुनिया में गौरवान्वित करेंगे।' मोदी 3.0 में भारत के दुनिया की तीसरी इकोनॉमी बनने की बात पर उन्होंने कहा कि 'भारत की मेघा का उपयोग दुनिया देखेगी। भारत की क्षमता, भारत की प्रतिभा, भारत की गौरवशाली विरासत, विविध क्षेत्रों में अलग-अलग संभावनाएं, एक विकसित भारत के रूप में दुनिया में भारत का मान-सम्मान बढ़ाएंगी।'

यहां देखें सीएम मोहन यादव का पूरा इंटरव्यू-

यह भी पढ़ें- 

यूपी कैबिनेट की अहम बैठक आज, BJP की हार की होगी समीक्षा; आगे के रोडमैप पर भी चर्चा

आंध्र प्रदेश में 12 जून को CM पद की शपथ लेंगे चंद्रबाबू नायडू, BJP की भी होगी अहम भूमिका

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement