Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. मध्य प्रदेश के रीवा में दो ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर, 4 लोग जिंदा जले

मध्य प्रदेश के रीवा में दो ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर, 4 लोग जिंदा जले

मध्य प्रदेश में दो ट्रकों की आमने-सामने हुई टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाया।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Jun 08, 2024 23:14 IST, Updated : Jun 08, 2024 23:32 IST
रीवा में दो ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर - India TV Hindi
Image Source : INDIA TV रीवा में दो ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर

रीवाः मध्य प्रदेश के रीवा जिले में शनिवार शाम को दो ट्रकों के बीच टक्कर के बाद लगी आग में एक महिला और एक बच्चे समेत कम से कम चार लोगों की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। रीवा रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) साकेत पांडे ने बताया कि जब दोनों ट्रक अत्यधिक ज्वलनशील माल ले जा रहे थे तभी जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर बाईपास पर टकरा गए।

ब्रेक फेल होने पर ड्राइवर कूद गया

उन्होंने बताया कि जले हुए वाहनों से शवों को निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा। मृतकों में एक ट्रक चालक और खलासी के साथ-साथ एक स्थानीय महिला और उसका 10 वर्षीय बच्चा भी शामिल है। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच के अनुसार टक्कर से पहले ब्रेक फेल होने पर एक चालक अपने वाहन से कूद गया था। डीआईजी ने कहा, ‘‘चालक को पकड़ने के लिए तलाश जारी है।’’ अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच जारी है। मृतकों की पहचान करने और उनकी उम्र का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

 सोमवार को सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई

इससे पहले 3 जून को मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में स्थित पिपलोधिजाड़ में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चार बच्चों सहित तेरह लोगों की जान चली गई थी, जबकि 25 अन्य घायल हो गए थे। तेरह घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि सिर और सीने में चोट लगने वाले दो लोगों को उन्नत चिकित्सा देखभाल के लिए भोपाल स्थानांतरित किया गया।

एक महिला ने दावा किया कि वाहन चालक ने राजस्थान से रवाना होने से पहले और रविवार शाम को रास्ते में भी शराब का सेवन किया था। पुलिस ने बताया कि चालक पीड़ितों का रिश्तेदार था और उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। 

इनपुट-भाषा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement