Saturday, April 20, 2024
Advertisement

महाकाल मंदिर में आज से मोबाइल बैन, नियम तोड़ने पर लगेगा इतना जुर्माना

मंदिर परिसर में जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए लॉकर्स की व्यवस्था की गई है। क्यूआर कोड के माध्यम से उन्हें टोकन दिया जाएगा। बाद में टोकन दिखाने पर मोबाइल वापस कर दिया जाएगा।

Malaika Imam Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published on: December 20, 2022 16:11 IST
ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर फोन बैन- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर फोन बैन

Mahakal Temple: मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में आज से मोबाइल ले जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से मंदिर परिसर में फिल्मी गानों पर वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले सामने आ रहे थे, जिससे मंदिर की पवित्रता को ठेस पहुंच रही थी। ऐसे में अब मंदिर समिति की ओर से मंदिर परिसर में मोबाइल ले जाने पर बैन लगा दिया गया है। 

मंदिर प्रबंधन समिति ने बताया कि महाकाल लोक कॉरिडोर में यह नियम लागू नहीं है। ऐसे में अब जो भी श्रद्धालु मंदिर में बाबा के दर्शन के लिए जा रहे हैं, उन्हें अपने मोबाइल को लॉकर में जमा करना होगा। मंदिर परिसर में जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए लॉकर्स की व्यवस्था की गई है। क्यूआर कोड के माध्यम से उन्हें टोकन दिया जाएगा। बाद में टोकन दिखाने पर मोबाइल वापस कर दिया जाएगा। इसके लिए परिसर में मंदिर समिति ने 10 हजार लॉकर बनवाए हैं। इन सब के बावजूद भी अगर कोई शख्स मोबाइल के साथ दिखता है, तो उससे 200 रुपये जुर्माना वसूला जाएगा।

10,000 मोबाइल फोन स्टोर करने की क्षमता 

मंदिर प्रबंधन समिति ने बताया कि तीन स्थानों मानसरोवर गेट, प्रशासनिक ब्लॉक के सामने और गेट-4 के पास क्लॉक रूम में श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में प्रवेश से पहले अपने मोबाइल फोन जमा करने के लिए लॉकर रखे गए हैं, जबकि एक सॉफ्टवेयर बनाया गया है। क्लॉक रूम में एक बार में 10,000 मोबाइल फोन स्टोर करने की क्षमता है। उन्होंने बताया कि मंदिर में प्रवेश के समय श्रद्धालु को एक क्यूआर कोड दिया जाएगा, जो मोबाइल फोन जमा करते समय उनकी तस्वीर क्लिक करने के बाद आएगा। मंदिर से बाहर निकलते समय श्रद्धालुओं को क्यूआर कोड दिखाना होगा, जिसके बाद वह मोबाइल वापस ले सकते हैं। इसके लिए श्रद्धालुओं से कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा।

गौरतलब है कि महाकालेश्वर मंदिर में बीते कुछ समय से फिल्मी गानों पर रील बनाने और विवादित फोटो खींचने के कई मामले सामने आ चुके हैं। हाल ही में वहां तैनात दो महिला सुरक्षाकर्मियों ने महाकाल मंदिर परिसर में फिल्मी गाने पर डांस करते हुए अपना वीडियो बनाया था। इसके बाद मंदिर समिति ने बैठक कर फैसला लिया था कि 20 दिसंबर से महाकालेश्वर मंदिर में मोबाइल लेकर जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement