Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र के अमरावती में भीषण हादसा, खाई में गिरी बस; दो लोगों की मौत और 20 घायल

महाराष्ट्र के अमरावती में भीषण हादसा, खाई में गिरी बस; दो लोगों की मौत और 20 घायल

महाराष्ट्र के अमरावती जिले में राज्य परिवहन की एक बस खाई में गिर गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। घायलों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Mar 24, 2024 19:20 IST, Updated : Mar 24, 2024 19:20 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

महाराष्ट्र के अमरावती जिले से एक भयानक हादसे की खबर सामने आई है। जनपद अमरावती में राज्य परिवहन की एक बस खाई में गिर गई, जिसमें दो लोगों की जान चली गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  बस खाई में गिरने के साथ ही एक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए। अमरावती के पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने बताया कि घटना मेलघाट इलाके में दोपहर को हुई।

'बस में सवार थे 36 यात्री'

पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने बताया कि महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बस यवतमाल जिले के परतवाड़ा से अमरावती के धरनी जा रही थी और इसमें लगभग 36 यात्री सवार थे। उन्होंने बताया कि चालक ने बस से अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके परिणामस्वरूप बस मेलघाट के जवाहर कुंड इलाके की खाई में गिर गई और एक पेड़ से टकरा गई।

'5 लोग गंभीर घायल'

विशाल आनंद ने बताया कि दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए तथा 15 लोगों को मामूली चोटें आईं। उन्होंने बताया कि घायलों का अमरावती और परतवाड़ा के अस्पतालों में इलाज चल रहा है। 

हाल ही में 'गोदान एक्सप्रेस' में लगी थी आग 

हाल ही में मुंबई से गोरखपुर जाने वाली गोदान एक्सप्रेस में आग लगने का मामला सामने आया था। ट्रेन मुंबई से चलकर महाराष्ट्र के नासिक रोड स्टेशन के पास पहुंची थी, इसी दौरान गोदान (मुम्बई LTT--गोरखपुर) एक्सप्रेस के आखिर वाली लगेज बोगी में अचानक आग लग गई। वहीं आग लगने की सूचना मिलते ही एहतियात के तौर पर ट्रेन के बाकी हिस्सों को लगेज कम्पार्टमेंट से अलग कर दिया गया। वहीं इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई थी। 

इनपुट- पीटीआई

ये भी पढ़ें- ये है भारत की सबसे छोटी नदी, एक समय हो गई थी पूरी तरह से खत्म

देश की नागरिकता चाहिए तो इन बातों को मानना होगा, जानें असम CM सरमा ने बांग्लादेशी मुसलमानों के लिए कौन सी शर्तें रखीं
 

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement