Sunday, April 28, 2024
Advertisement

Lok Sabha Elections 2024: उम्मीदवारों की इस लिस्ट को देखकर बीजेपी नेताओं का भी माथा ठनका, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की एक ऐसी लिस्ट जारी की गई जिसे देखकर पार्टी के नेताओं का माथा ठनक गया। उन्हें इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करानी पड़ी।

Niraj Kumar Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Updated on: April 17, 2024 9:19 IST
BJP- India TV Hindi
Image Source : FILE बीजेपी

मुंबई: लोकसभा चुनाव को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है जिस जानकर लोगों का हैरत में पड़ना स्वभाविक है। दरअसल, महाराष्ट्र के पालघर सीट को लेकर एक फर्जी लिस्ट जारी कर दी गई। बीजेपी की ओर से जारी उम्मीदवारों के नामों की पहले की लिस्ट से यह बिल्कुल मिलता जुलता है। बीजेपी हेडक्वॉर्टर से जारी इस लिस्ट में पालघर लोकसभा सीट से प्रकाश कृष्णा निकम को टिकट देने की बात कही गई है। जब इस लिस्ट की बात बीजेपी नेताओं के संज्ञान में आई तो इस फर्जीवाड़े का पता चला।

प्रकाश कृष्णा निकम को टिकट

दरअसल. किसी ने मुंबई से सटे पालघर से लोकसभा चुनाव में पालघर से बीजेपी से उम्मीदवार का नाम लिख फर्जी बीजेपी के दस्तावेज बना लिया था। इसमें प्रकाश कृष्णा निकम को टिकट देने का उल्लेख था। यह देखकर बीजेपी नेताओं का माथा ठनक गया। उन्होंने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। बीजेपी का कहना है कि यह लिस्ट फर्जी है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

बीजेपी, उम्मीदवार की फर्जी लिस्ट

Image Source : इंडिया टीवी
उम्मीदवार की फर्जी लिस्ट

राष्ट्रीय महासचिव का मुहर और हस्ताक्षर

इस फर्जी लिस्ट में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह का हस्ताक्षर और मुहर भी लगा हुआ है। इस लिस्ट में 15 अप्रैल की तारीख लिखी हुई है। जैसे ही इस लिस्ट की जानकारी पार्टी के नेताओं को हुई,सब इसकी तहकीकात में जुट गए। बाद में पता चला कि यह फर्जी लिस्ट है, क्योंकि पार्टी की तरफ से आधिकारिक तौर पर ऐसी कोई लिस्ट नहीं जारी की गई है। इसके बाद पार्टी की ओर से इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।

दरअसल, बीजेपी ने पालघर लोकसभा चुनाव के लिए राजेंद्र गावित को उम्मीदवार बनाया है। लेकिन लिस्ट में छेड़छाड़ करके पीके निकम के नाम जोड़ दिया गया है। अब पुलिस जांच में ही इस फर्जी लिस्ट की पूरी सच्चाई सामने आ सकेगी।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement