मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने महाराष्ट्र के कई जिलों के युवाओं को केंद्र और राज्य सरकार में नौकरी दिलाने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी की है। शिकायतकर्ता संतोष गणपतराव खरपुड़े की शिकायत पर आरोपी निलेश काशिराम राठोड के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। आरोपी ने युवाओं से 5 लाख से 15 लाख रुपये तक की रकम लेकर नकली मेडिकल टेस्ट और अपॉइंटमेंट लेटर दिए।
आरोपी नीलेश की उम्र 33 साल है, वह अकोला के बोरमली, बार्शी का रहने वाला है। वह पहले सीआईएसएफ में कार्यरत था, लेकिन बर्खास्त हो चुका है। अब तक की जांच में सामने आया है कि आरोपी ने 2022 से सैकड़ों युवाओं को इसी तरह ठगा है।
2 करोड़ से ज्यादा की ठगी
मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। शुरुआती अनुमान के अनुसार ठगी की रकम 2.88 करोड़ रुपये है, लेकिन यह आंकड़ा 10 करोड़ रुपये से भी ज्यादा हो सकता है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था। दिल्ली के द्वारका मोड इलाके से एक अक्टूबर को आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के खिलाफ 60 से ज्यादा शिकायतें
इस कार्रवाई में सहायक पुलिस निरीक्षक नितीन पवार, पुलिस हवलदार मंदार राणे और पुलिस शिपाई सचिन निकम शामिल थे। आरोपी के खिलाफ मुंबई, पुणे, अकोला, नवी मुंबई समेत कई थानों में मामले दर्ज हैं और वह सभी में फरार था। अब तक 60 से अधिक नागरिकों ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी ने ठगी से प्राप्त धन का उपयोग व्यक्तिगत विलासिता और दो मराठी फिल्मों के निर्माण में किया।
पीड़ितों से मुंबई पुलिस से संपर्क करने की अपील
पुलिस ने अपील की है की जिन्हें भी निलेश राठोड ने नौकरी का झांसा देकर ठगा है, वे तुरंत मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा से संपर्क करें। यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों निशीथ मिश्र, निमित गोयल, राजेश ओझा, संजय मराठे, नितीन पाटील और प्रशांत जाधव के मार्गदर्शन में की गई। आरोपी नीलेश ने दो फिल्में बनाई हैं। पहली फिल्म सुपरहित रही थी। अब वह दूसरी फिल्म अपने बेटी सानवी के नाम से बने प्रोडक्शन हाउस से रिलीज कर रहा है। पीड़ितों ने इस फिल्म का भी विरोध करने की अपील की है।
यह भी पढ़ें-
'सरकारी इंजीनियरों को लगता है कि चल जाता है', नितिन गडकरी ने वकीलों और आर्किटेक्टों पर भी कसा तंज