Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. क्या बीजेपी अकेले लड़ेगी महाराष्ट्र निकाय चुनाव? मराठवाडा के पार्टी नेताओं ने दी गठबंधन न करने की सलाह

क्या बीजेपी अकेले लड़ेगी महाराष्ट्र निकाय चुनाव? मराठवाडा के पार्टी नेताओं ने दी गठबंधन न करने की सलाह

महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी के सीनियर नेताओं ने संभाजी नगर में मराठवाड़ा यूनिट के नेकाओं से मुलाकात की। बैठक में चुनाव के मुद्दे पर चर्चा हुई।

Reported By : Dinesh Mourya Edited By : Mangal Yadav Published : Oct 11, 2025 10:45 am IST, Updated : Oct 11, 2025 10:54 am IST
मराठवाड़ा बीजेपी नेताओं की बैठक में सीएम फडणवीस - India TV Hindi
Image Source : X@DEVENDRA_OFFICE मराठवाड़ा बीजेपी नेताओं की बैठक में सीएम फडणवीस

संभाजी नगरः मराठवाडा के बीजेपी नेताओं ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से महाराष्ट्र निकाय चुनाव अकेले लड़ने की सलाह दी है। पार्टी नेताओं का कहना है कि आगामी स्थानीय निकाय चुनाव खुद के दम पर लड़ना चाहिए। अगर गठबंधन करना है तो शिंदे सेना से करिए, एनसीपी(अजित) पवार से नहीं होना चाहिए।  

दरअसल, संभाजी नगर में भारतीय जनता पार्टी के मराठवाड़ा यूनिट की बैठक हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस,चंद्रशेखर बावनकुले सहित मराठवाड़ा के सभी 8 जिलों के भाजपा पदाधिकारी मौजूद थे।  

सीएम ने लिया स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारी का जायजा

सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक के दौरान आगामी स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारी का जायजा लिया गया। बैठक में स्थानीय पदाधिकारियों ने प्रमुख नेताओं के सामने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि मराठवाड़ा में बीजेपी काफी अच्छी स्थिति में है। ऐसे में आगामी स्थानीय चुनाव अगर खुद के दम पर लड़ते हैं तो अच्छे नतीजे आ सकते हैं, साथ ही पार्टी के लिए वर्षों से काम करने वाले कई स्थानीय कार्यकर्ताओं को मौका मिल सकता है। लेकिन फिर भी अगर गठबंधन करना ही है तो शिंदे सेना के साथ गठबंधन करिए। शिंदे सेना के साथ अच्छी ट्यूनिंग हो सकती है लेकिन अजित पवार के साथ गठबंधन मत करिए। बैठक में मौजूद महाराष्ट्र बीजेपी के प्रमुख नेताओं ने कार्यकर्ताओं के दिल की बात सुनी। 

31 जनवरी, 2026 तक चुनाव कराने के मिले हैं निर्देश

बता दें कि महाराष्ट्र में दिवाली के तुरंत बाद स्थानीय निकाय चुनावों की घोषणा हो सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य को 31 जनवरी, 2026 तक 29 नगर निगमों, 34 में से 32 जिला परिषदों, 248 नगर पालिका परिषदों और 351 में से 336 पंचायत समितियों के चुनाव पूरे करने का निर्देश दिया है। सर्वोच्च न्यायालय में अन्य पिछड़ा वर्ग कोटा मुकदमे के कारण ये चुनाव स्थगित कर दिए गए थे। ये चुनाव 2020 और 2024 के बीच होने थे। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement