Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. पुणे हादसे का आरोपी NCP विधायक के बेटे को करता था परेशान, स्कूल बदलना पड़ा था

पुणे हादसे का आरोपी NCP विधायक के बेटे को करता था परेशान, स्कूल बदलना पड़ा था

एनसीपी शरद पवार गुट के विधायक प्राजक्ता तानपुरे की पत्नी ने सोशल मीडिया पर बड़ा दावा किया है। उन्होंने बताया है कि पुणे हादसे के नाबालिग आरोपी ने उनके बेटे को स्कूल में काफी परेशान किया था।

Reported By : Atul Singh Edited By : Subhash Kumar Published : May 22, 2024 12:13 IST, Updated : May 22, 2024 13:29 IST
पुणे सड़क हादसा।- India TV Hindi
Image Source : FILE पुणे सड़क हादसा।

पुणे में रईस बाप के नाबालिग बेटे द्वारा कार से दो लोगों को कुचलने का मामला अब राष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है। तेज रफ्तार कार से दो लोगों की जान लेने के बाद आरोपी को आसानी से जमानत मिल गई जिस कारण सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है लेकिन अब राजनीतिक दलों ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है। इस बीच एनसीपी शरद पवार गुट के विधायक प्राजक्ता तानपुरे की पत्नी ने नाबालिग आरोपी को लेकर हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। 

बेटे को परेशान करता था आरोपी

एनसीपी शरद पवार गुट के विधायक प्राजक्ता तानपुरे की पत्नी सोनाली ने X पर पोस्ट कर के पुणे हादसे के नाबालिग आरोपी और उसके दोस्तों पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि नाबालिग आरोपी और उसके दोस्तों ने उनके बेटे को काफी परेशान किया था। सभी एक ही क्लास में थे। इसकी शिकायत सोनाली ने बच्चों के परिजनों से की थी लेकिन उसके बाद भी कुछ नही बदला।

...तो आज ये हादसा नहीं होता

विधायक की पत्नी ने कहा है कि नाबालिग आरोपी और उसके दोस्तों से परेशान अपने बेटे को सोनाली ने दूसरे स्कूल में डाल दिया था। सोनाली ने X पोस्ट में कहा कि Bullying का बुरा असर उनके बेटे के दिमाग पर आज भी है। उन्होंने कहा कि अगर इस नाबालिग आरोपी और उसके दोस्तों पर सही से संज्ञान लिया गया होता तो आज पुणे का यह भयानक हादसा नही होता।

आरोपी ने पब में 48 हजार का बिल भरा था

एसीपी मनोज पाटिल ने कहा है कि आरोपी कार ड्राइव करने से पहले पब गया था और वहां उसने शराब पी थी। हमारे पास लड़के और उसके समूह के शराब पीने के पर्याप्त सीसीटीवी फुटेज हैं। ब्लड के नमूने की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। आपको बता दें कि इस मामले में नाबालिग आरोपी के पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

ये भी पढ़ें- पुणे एक्सीडेंट केस: पोर्शे कार चलाने से पहले नाबालिग ने पी थी शराब, पब में 90 मिनट में खर्च किए थे 48 हजार रुपए

Video: सामने आया पुणे हादसे का खौफनाक सीसीटीवी फुटेज, नाबालिग ने कार से दो लोगों को रौंदा था

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement