
मुंबई के भांडुप इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई हैं। दरअसल यहां एक स्कूल में पढ़ने वाली बच्ची को किसी अज्ञात शख्स ने 31 जनवरी को इंजेक्शन लगा दिया। इस घटना के सामने आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। बता दें कि बच्ची के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस स्कूल और स्कूल के आसपास लगे तमाम सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। पुलिस ने इस बात की पुष्टि की कि बच्ची को इंजेक्शन जरूर दिया गया है, लेकिन बच्ची के साथ ना ही किसी प्रकार का शारीरिक अत्याचार हुआ है और ना ही छेड़छाड़ किया गया है।
स्कूल पढ़ने गई बच्ची को अज्ञात शख्स ने लगाया इंजेक्शन
बता दें कि इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है आरोपी की तलाश कर रही है। साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आखिर बच्ची को इंजेक्शन क्यों दिया गया। बता दें कि पुलिस ने मामले की जांच के लिए पांच टीमों का गठन किया है। सभी टीमों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई हैं। इस मामले के सामने आने के बाद स्कूल के बाहर सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पहुंची और उन्होंने आंक्रोश व्यक्त किया। बता दें कि फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को जब्त कर सीसीटीवी फुटेज से जानकारी इकट्ठा करने में जुटी हुई है।
नागपुर में दोस्त ने की दोस्त की हत्या
बता दें कि इससे पूर्व महाराष्ट्र के नागपुर में हत्या की खौफनाक घटना देखने को मिली थी। जानकारी के मुताबिक, ये विवाद मात्र ₹300 की टी शर्ट को लेकर हुआ था। इसके बाद समझौता करने के लिए बुलाकर दो सगे भाइयों ने अपने दोस्त का ही बेरहमी से मर्डर कर दिया। पुलिस ने हत्या के आरोपी दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कर रही है। दरअसल, ये विवाद की ये पूरी घटना नागपुर के शांति नगर इलाके की है। यहां एक युवक को लगा कि उसकी बेइज्जती की गई है। जिस जगह पर दोस्त ने उसकी बेइज्जती की थी उसे समझौते के लिए उसी जगह पर बुलाकर उसकी हत्या कर दी गई।