Saturday, February 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. स्कूल पढ़ने गई बच्ची को अज्ञात शख्स ने लगाया इंजेक्शन, मच गया बवाल, जांच में जुटी पुलिस

स्कूल पढ़ने गई बच्ची को अज्ञात शख्स ने लगाया इंजेक्शन, मच गया बवाल, जांच में जुटी पुलिस

मुंबई के भांडुप में एक अजीबो गरीब घटना देखने को मिली है। दरअसल यहां स्कूल पढ़ने गई बच्ची को एक अज्ञात शखअस ने इंजेक्शन लगा दिया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

Reported By : Sachin Chaudhary Edited By : Avinash Rai Published : Feb 04, 2025 20:28 IST, Updated : Feb 04, 2025 20:28 IST
unknown person injected a girl who had gone to school for studies maharashtra police started investi
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

मुंबई के भांडुप इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई हैं। दरअसल यहां एक स्कूल में पढ़ने वाली बच्ची को किसी अज्ञात शख्स ने 31 जनवरी को इंजेक्शन लगा दिया। इस घटना के सामने आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। बता दें कि बच्ची के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस स्कूल और स्कूल के आसपास लगे तमाम सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। पुलिस ने इस बात की पुष्टि की कि बच्ची को इंजेक्शन जरूर दिया गया है, लेकिन बच्ची के साथ ना ही किसी प्रकार का शारीरिक अत्याचार हुआ है और ना ही छेड़छाड़ किया गया है।

स्कूल पढ़ने गई बच्ची को अज्ञात शख्स ने लगाया इंजेक्शन

बता दें कि इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है आरोपी की तलाश कर रही है। साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आखिर बच्ची को इंजेक्शन क्यों दिया गया। बता दें कि पुलिस ने मामले की जांच के लिए पांच टीमों का गठन किया है। सभी टीमों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई हैं। इस मामले के सामने आने के बाद स्कूल के बाहर सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पहुंची और उन्होंने आंक्रोश व्यक्त किया। बता दें कि फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को जब्त कर सीसीटीवी फुटेज से जानकारी इकट्ठा करने में जुटी हुई है।

नागपुर में दोस्त ने की दोस्त की हत्या

बता दें कि इससे पूर्व महाराष्ट्र के नागपुर में हत्या की खौफनाक घटना देखने को मिली थी। जानकारी के मुताबिक, ये विवाद मात्र ₹300 की टी शर्ट को लेकर हुआ था। इसके बाद समझौता करने के लिए बुलाकर दो सगे भाइयों ने अपने दोस्त का ही बेरहमी से मर्डर कर दिया। पुलिस ने हत्या के आरोपी दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कर रही है। दरअसल, ये विवाद की ये पूरी घटना नागपुर के शांति नगर इलाके की है। यहां एक युवक को लगा कि उसकी बेइज्जती की गई है। जिस जगह पर दोस्त ने उसकी बेइज्जती की थी उसे समझौते के लिए उसी जगह पर बुलाकर उसकी हत्या कर दी गई। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement